महाकाल सेना के भक्त कावड़ ले कर महाकाल के लिए निकले।जगह जगह स्वागत किया गया। mahaakaal sena ke bhakt kaavad le kar mahaakaal ke lie nikale.jagah jagah svaagat kiya gaya.

 महाकाल सेना के भक्त कावड़ ले कर महाकाल के लिए निकले।जगह जगह स्वागत किया गया।

जावरा से दबंग देश संवाददाता नाहरू मोहम्मद। सावन माह में नगर में धर्म की गंगा बह रही है।मंदिरों भक्तो की भीड़ बड़ रही। काबड़ यात्री भी नगर से तथा आस पास से कावड़ ले कर जा रहे है।नगर में ऐसे भी भक्त गण है जो कि बाहर से आ कर आगे जाने वाले काबडियो को रात्रि विश्राम व भोजन की व्यवस्था कर रहे है।नगर में बह रही धर्म गंगा में शनिवार सुबह जावरा से महाकाल सेना के भक्त कावड़ लेकर महाकालेश्वर मंदिर के लिए निकले । हर हर शंभू ... जय श्री महाकाल के जयकारे लगाते हुए भक्तों का जत्था चलता रहा । नगर के दशहरा मैदान के समीप श्री खेडपति हनुमान मंदिर से महाकाल सेना के सोनू जाधव ने कावड़ यात्रा की शुरुआत की ।

जावरा से दबंग देश संवाददाता नाहरू मोहम्मद। सावन माह में नगर में धर्म की गंगा बह रही है।मंदिरों भक्तो की भीड़ बड़ रही। काबड़ यात्री भी नगर से तथा आस पास से कावड़ ले कर जा रहे है।नगर में ऐसे भी भक्त गण है जो कि बाहर

 भारी संख्या में भक्त कावड़ लेकर नर्मदा जल लेने निकले । कावड यात्री वहां से रतलामी गेट , नीम चौक , घंटाघर होते हुए श्री जागनाथ महादेव मंदिर पहुंची । जहां जलाभिषेक के बाद सभी कावड भक्तों का स्वागत हुआ । यहां से सभी महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन के लिए निकले । रास्ते में जगह - जगह स्वागत भी हुआ । पूर्व नपाध्यक्ष अनिल दसेडा , खाचरोद नाका पर पिंकेश मेहरा , समाजसेवी अतुल त्रिवेदी ने भी यात्रा का स्वागत किया । महाकाल सेना के गोपाल पांचाल , गणेश प्रजापत , सोनू जाधव , किशोर माली , दिनेश माली , चिंटू सैनी , कमलेश

Post a Comment

0 Comments