राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल का विदिशा प्रस्तावित दौरा कार्यक्रमGovernor Shri Mangubhai Patel's proposed tour program to Vidisha

 राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल का विदिशा प्रस्तावित दौरा कार्यक्रम

कलेक्टर  तथा एसपी ने तैयारियों का  जायजा लिया

गंज बासौदा रवि चौरसिया दबंग देश

   राज्यपाल मंगू भाई पटेल जी का 23 जुलाई को विदिशा में प्रस्तावित दौरा कार्यक्रम के मद्देनजर किए जाने वाले प्रबंधों का कलेक्टर  उमाशंकर भार्गव एवं पुलिस अधीक्षक डॉ मोनिका शुक्ला ने संयुक्त रूप से भ्रमण कर जायजा लिया। उन्होंने आयोजन स्थल पर सुरक्षा  के  साथ साथ अन्य प्रबंधों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश इस दौरान संबंधितों को दिए हैं।

राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल का विदिशा प्रस्तावित दौरा कार्यक्रमGovernor Shri Mangubhai Patel's proposed tour program to Vidisha

 गौरतलब हो कि सेवा के सुमेरु बाबूजी स्वर्गीय रामेश्वर दास बंसल के द्वितीय पुण्य स्मरण पर आयोजित कृतज्ञतांजलि पर्व कार्यकम के मुख्य अतिथि  राज्यपाल  मंगू भाई पटेल होंगे। यह कार्यक्रम 23 जुलाई शनिवार को अहमदपुर रोड स्थित अभिनंदन गार्डन में सुबह 11 बजे से शुरू होगा। 

  कार्यक्रम स्थल का कलेक्टर  उमाशंकर भार्गव और एसपी डॉ मोनिका शुक्ला के जायजा दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  समीर कुमार यादव, एसडीएम  गोपाल सिंह वर्मा के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments