पौधारोपण कर मनाई हरियाली अमावस्या Hariyali Amavasya celebrated by planting saplings

 पौधारोपण कर मनाई हरियाली अमावस्या

इंदौर। श्रवण मास की हरियाली अमावस्या के अवसर पर राजस्थान क्षत्रिय कुमावत समाज, इंदौर एवं कुमावत युवक मंडल, इंदौर द्वारा बंगाली चौराहा स्थित भूरी टेकरी पर एवं श्री मदभागवत गौशाला कनाड़िया पर पौधारोपण किया गया। 

इंदौर। श्रवण मास की हरियाली अमावस्या के अवसर पर राजस्थान क्षत्रिय कुमावत समाज, इंदौर एवं कुमावत युवक मंडल, इंदौर द्वारा बंगाली चौराहा स्थित भूरी टेकरी पर एवं श्री मदभागवत गौशाला कनाड़िया पर पौधारोपण किया गया।

राजस्थान क्षत्रिय कुमावत समाज के जितेंद्र वर्मा (कुमावत) एवं कृष्ण कुमार वर्मा उद्योगपति ने बताया कि पावन श्रवण माह की हरियाली अमावस्या के सुअवसर पर भूरी टेकरी एवं श्री मदभागवत गौशाला पर 51 पौधों का रोपण किया। उन्होंने बताया कि जो पौधे रोपे गए हैं उनमे बेलपत्र, नीम, पिपल, बरगद, आम, जाम, अशोक, आंकडा इत्यादि के पौधे लगाए। पौधारोपण के पश्चात राजस्थान क्षत्रिय कुमावत समाज, इंदौर एवं कुमावत युवक मंडल, इंदौर के कार्यकर्ताओं ने गौशाला में गौ-माता को चारा खिलाया। तत्पश्चात बच्चों को भोजन के पैकेट व वस्त्र वितरण किए।इस अवसर पर समाज के गणमान्य जन एवं सैकड़ो युवा उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments