वीर सपूत अरूण पंचतत्व में विलीन, अन्तिम यात्रा में उमडा जनसैलाब,नगरवासियों ने रखे प्रतिष्ठान बन्द। Heroic son Arun merged with the five elements, crowd gathered in the last journey, the townspeople kept the establishment closed.

वीर सपूत अरूण पंचतत्व में विलीन, अन्तिम यात्रा में उमडा जनसैलाब,नगरवासियों ने रखे प्रतिष्ठान बन्द। 

शहीद को छोटे भाई और पिता ने दी मुखाग्नि,देश भक्ति नारों से गुंजा कानड़। 

सुनील कवलेचा आगर मालवा
आगर जिले के कानड़ नगर के वीर सपूत अरुण शर्मा पिता मनोहर शर्मा का पार्थिव शरीर गृह नगर पर सुबह 3 बजे के लगभग प्रशासन की एम्बुलेंस में लाया गया। परिवार की स्थिति देखते हुए प्रशासन के द्वारा पार्थिव शरीर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कानड़ ले जाया गया और फिर सुबह 6 बजे कानड़ की कृषि उपज मंडी प्रांगण में लाया गया। जहां पर शहीद के अन्तिम दर्शन के लिए हजारों की संख्या में क्षैत्रवासी मौजुद थे। इस मौके पर आम लोगों के साथ ही शहीद के पिता कलेक्टर, एसपी,जनप्रतिनिधी और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने शहीद को श्रद्धांजलि दी।
आगर जिले के कानड़ नगर के वीर सपूत अरुण शर्मा पिता मनोहर शर्मा का पार्थिव शरीर गृह नगर पर सुबह 3 बजे के लगभग प्रशासन की एम्बुलेंस में लाया गया। परिवार की स्थिति देखते हुए प्रशासन के द्वारा पार्थिव शरीर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कानड़ ले जाया गया और फिर सुबह 6 बजे कानड़ की कृषि उपज मंडी प्रांगण में लाया गया। जहां पर शहीद के अन्तिम दर्शन के लिए हजारों की संख्या में क्षैत्रवासी मौजुद थे। इस मौके पर आम लोगों के साथ ही शहीद के पिता कलेक्टर, एसपी,जनप्रतिनिधी और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने शहीद को श्रद्धांजलि दी।



शहीद अरुण की अंतिम यात्रा कृषि उपज मंडी प्रांगण कानड़ से सुबह 9 बजे प्रारम्भ हुई जो प्रमुख मार्गो से होते हुए सारंगपुर रोड स्थित मुक्तिधाम पर पहुंची अन्तिम यात्रा में देश भक्ति नारों के साथ हजारों लोग निकले। जगह जगह पर पुष्पवर्षा कर सामाजिक धार्मिक व नगरवासियों ने किया स्वागत सैकडों लोग अपने हाथों में तिरंगा झण्डा लेकर चल रहे थे हर किसी की आंखे नम दिखाई थी हर कोई अरुण की एक झलक पाने को आतुर था। मुक्तिधाम पर आर्मी के जवानों ने पुष्पांजलि व सलामी दी इसके बाद छोटे भाई शिवशक्ति और पिता ने मुखाग्नि दी।

Post a Comment

0 Comments