पियुषविजयजी म.सा. आदि ठाणा 2 का 23 अप्रेल को होगा थांदला में मंगल प्रवेश
25 अप्रेल को सामाजिक सदभावना मैत्री सम्मेलन का आयोजन
थांदला। श्वेतांबर जैन मूर्तिपूजक श्रीसंघ थांदला अध्यक्ष कमलेश जैन "दायजी" के नेतृत्व में संघ के वरिष्ठ सदस्य यतीश छिपानी, प्रफुल्ल पोरवाल, मयूर तलेरा, तेजेश कटारिया, अर्पित लुणावत, यतीन्द्र दायजी, जितेंद्र पोरवाल आदि श्रावकों ने कुशलगढ़ राजस्थान में विराजित संत मोहनखेड़ा तीर्थ प्रणेता ज्योतिष सम्राट श्रीमद ऋषभचंद्रविजयजी म.सा. के शिष्य तप प्रेरक श्री पीयूषविजयजी म.सा. एवं श्री जिनचन्द्रसूरीश्र्वरजी म.सा. के दर्शन वंदन एवं थांदला पधारने की विनन्ति लेकर उपस्थित हुआ। और मसा वर्तमान में कुशलगढ़ में विराजित हैं । पूज्य गुरुदेव ने श्रीसंघ की भावना को शिरोधार्य करते हुए आगामी 23 अप्रेल को थांदला पदार्पण की स्वीकृति प्रदान की जिससे श्रीसंघ में खुशी की लहर दौड़ गई। उल्लेखनीय है कि आचार्य सम्राट श्रीमद ऋषभविजयजी म.सा. ने यहाँ ऐतिहासिक जिन मन्दिर बनाने की घोषणा की थी
जिसे पियुषविजयजी म. सा. गुरुदेव का सपना मान कर उसे पूरा करने को आतुर है लेकिन कुछ विकट परिस्थितियों के चलते जिन मन्दिर की राहों में 15 वर्षों का ग्रहण लग गया था जो अब उतर चुका है, जिसको लेकर आगामी 25 अप्रेल को श्रीसंघ द्वारा गुरुदेव के सानिध्य में सामाजिक सदभावना मैत्री सम्मेलन का आयोजन भी किया जाएगा वही नवीन जिन मन्दिर निर्माण की रूपरेखा भी तय की जाएगी। गुरुदेव 23 अप्रेल शनिवार की सुबह कुशलगढ़ मार्ग से थांदला में प्रवेश करेंगे जहाँ संस्कार पब्लिक स्कूल पर नवकारसी के बाद श्रावक श्राविकाओं द्वारा गुरुदेव की भव्य अगवानी द्वारा मंगल प्रवेश कराया जाएगा।
0 Comments