निःशुल्क रोग चिकित्सा शिविर में लगभग 162 के करीब मरीजो ने निशुल्क जांच करा कर लिया लाभ।In the free medical camp, about 162 patients got benefit by getting free check-up.

 निःशुल्क रोग चिकित्सा शिविर में लगभग 162 के करीब मरीजो ने निशुल्क जांच करा कर लिया लाभ।

(मूली बाई धर्मशाला में समाजसेवी स्व. धनजी भाई जैन 'गोसर' की पुण्यतिथि के अवसर पर किया गया था ,शिविर का आयोजन)

गंजबासौदा। नगर में समाज सेवा को नया आयाम देने वाले वरिष्ठ समाजसेवी स्वर्गीय धनजीभाई गोसर की प्रथम पुण्य स्मृति के अवसर पर नौलखी मंदिर के पास स्थित मूलीबाई धर्मशाला में एक दिवसीय निशुल्क रोग चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें चिकित्सकों द्वारा 162 मरीजों की जांच कर डॉक्टरों द्वारा निशुल्क उपचार एवं दवाओं का वितरण किया गया।

गंजबासौदा। नगर में समाज सेवा को नया आयाम देने वाले वरिष्ठ समाजसेवी स्वर्गीय धनजीभाई गोसर की प्रथम पुण्य स्मृति के अवसर पर नौलखी मंदिर के पास स्थित मूलीबाई धर्मशाला में एक दिवसीय निशुल्क रोग चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें चिकित्सकों द्वारा 162 मरीजों की जांच कर डॉक्टरों द्वारा निशुल्क उपचार एवं दवाओं का वितरण किया गया।


इस मौके पर स्थानीय विधायक श्रीमती लीना संजय जी जैन, कांग्रेस जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक श्री निशंक कुमार जैन, वरिष्ठ समाजसेवी श्रीकांति भाई शाह, श्री विमलचंद्र ओसवाल सहित कई जनप्रतिनिधि एवं समाज सेवी मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत स्वर्गीय धनजी भाई गोसर एवं स्वर्गीय श्रीमती साकर देवी के चित्र समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया और कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।

इस दौरान नगर के समाजसेवी एवं परिवारजन द्वारा रविवार को प्रातः 9 बजे से 2 बजे तक आयोजित शिविर में बाहर से पधारे हुए वरिष्ठ अनुभवी चिकित्सको द्वारा शिविर स्थल पर रोगियों की निशुल्क जांच कर गरीब एवं असहाय रोगियों को निशुल्क दवा वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेश सेठी, यूरोलॉजिस्ट एवं किडनी ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ डॉ. नंदकिशोर अरविंद, गैस्ट्रोलॉजिस्ट डॉक्टर प्रणय रघुवंशी, एक्स कंसलटेंट न्यूरोलॉजिस्ट ऐम्स के डॉक्टर नीरेंद्र राय, स्किन स्पेशलिस्ट योगेश डी बलेचा अपनी सेवाएं प्रदान कीं।

 डॉ. ह्रदय रोग विशेषज्ञ राजेश सेठी ने कहा कि कहा कि तनाव भी हृदयरोग का एक बड़ा कारण है। इसलिए तनाव मुक्त जीवन अपनाना चाहिए। इसके लिए जरुरी है कि हमारे जीवन में योग को शामिल किया जाए। उन्होंने यह भी बताया कि हृदय रोग से बचाव के लिए अपने खान- पान पर ध्यान देना अति आवश्यक है। फास्ट फूड का चलन ज्यादा हो गया है। यही कारण है कि हृदय रोगियों की संख्या में दिनों दिन इजाफा हो रहा है।

वही स्किन रोग विशेषज्ञ डॉ. योगेश डी. बलेचा ने बताया कि गर्मी और तेज धूप के चलते त्वचा संबंधित परेशानियां बढ़ जाती है। धूप की वजह से सनबर्न की समस्या इस सीजन में अधिक रहती है। बताया कि नि: शुल्क शिविर में चेहरे पर गड्ढे, कील, मुहासे, झाइयां, एलर्जी, दाद, सोरयासिस, सफेद दाग, बालों का झड़ना, बालों का टूटना, नाखून की बीमारियों आदि के मरीजों का उपचार किया।

वही अन्य चिकित्सको ने भी अपने उद्बोधन में कहा कि प्रत्येक मरीज को अपने शरीर का स्वयं ध्यान रखना चाहिए। शिविर का आयोजन लख्मीचंद गोसर, प्रवीण चंद्र गोसर, तपन गोसर परिवार जन द्वारा किया गया।

Post a Comment

0 Comments