Top News

श्री धाम वृंदावन के कलाकारों द्वारा झांकियों की प्रस्तुति दी। Presentation of tableaux by the artists of Shri Dham Vrindavan.

 भागवत कथा का तीसरा दिन। 

भगवान की निस्वार्थ भाव से भक्ति करनें में ही शक्ति है- बांके बिहारी।
श्री धाम वृंदावन के कलाकारों द्वारा झांकियों की प्रस्तुति दी। 

भक्त ध्रुव , प्रहलाद के चरित्र और नरसिंह अवतार का प्रसंग 

 आगर मालवा। 

नगर की छावनी हाउसिंग बोर्ड कालोनी में चल रही श्री मदभागवत कथा में तीसरे दिन बांके बिहारी महाराज ने ध्रुव चरित्र, भक्त प्रल्हाद चरित्र और नरसिंह अवतार प्रसंग का वृतांत सुनाया गया इस समय कथा सुनने उमड़े श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे। महाराज ने इस प्रसंग के बारे में बताते हुए कहा की हिरनाकश्यप सबको आदेश दे रहा है कि भक्त प्रह्लाद को खत्म करो, भस्म करो। लकड़ियों की चिता बना कर उसने अपनी बहन होलिका जिसको वरदान था कि उसे अग्नि नही जला सकती उसकी गोदि में बिठा कर उस लकडी की चिता में आग लगवा दी और उसके चारों तरफ जल्लाद खड़े कर दिए गए।

नगर की छावनी हाउसिंग बोर्ड कालोनी में चल रही श्री मदभागवत कथा में तीसरे दिन बांके बिहारी महाराज ने ध्रुव चरित्र, भक्त प्रल्हाद चरित्र और नरसिंह अवतार प्रसंग का वृतांत सुनाया गया इस समय कथा सुनने उमड़े श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे। महाराज ने इस प्रसंग के बारे में बताते हुए कहा की हिरनाकश्यप सबको आदेश दे रहा है कि भक्त प्रह्लाद को खत्म करो, भस्म करो। लकड़ियों की चिता बना कर उसने अपनी बहन होलिका जिसको वरदान था कि उसे अग्नि नही जला सकती उसकी गोदि में बिठा कर उस लकडी की चिता में आग लगवा दी और उसके चारों तरफ जल्लाद खड़े कर दिए गए।


इस दौरान जब आग का भयानक जलवा हुआ तब भक्त प्रहलाद ने इतना ही कहा अच्छा भगवान,अच्छा मेरे राम तेरी मर्जी और भक्त प्रहलाद बच गए और जिसको अग्नि नही जला सकती वह उसी अग्नि मे ंजलकर खाक हो गई अन्त में प्रभु ने नरसिंग अवतार लेकर हिरनाकश्यप को मार कर भक्त प्रहलाद को बचाया। इसी लिए कहा गया है कि भगवान की निःस्वाथ भाव से भक्ति मे ही शक्ति है। अपने पुत्रों को अपने धर्म व प्रभु के बारे में जानकारी दे जिससे वह बुढापे में अपने माता पिता की सेवा कर सके गो सेवा कर सके साधु की सेवा कर सके। 

श्रीधाम वृंदावन के कलाकारों द्वारा झांकियों की प्रस्तुति दी 

पुरानी हाउसिंग बोर्ड कालोनी में चल रही महिला मण्डल व भक्तो के सहयोग से कथा में श्रीधाम वृंदावन के कलाकारों द्वारा आकर्षक झांकियों की प्रस्तुति दी जारही है जिसमें दुसरे दिन शिव पार्वती का विवाह की आकर्षक प्रस्तुति दी गई वही तीसरे दिन भी नरसिंह अवतार लेकर भक्त प्रहलाद को हिरण्यकश्यप से बचाया गया।


Post a Comment

Previous Post Next Post