कोटेश्वर धाम बदनावर में विश्वविख्यात कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा जी की कथा 24 मार्च से प्रारंभ The story of world famous storyteller Pandit Pradeep Mishra ji in Koteshwar Dham Badnavar starts from March 24

 कोटेश्वर धाम बदनावर में विश्वविख्यात कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा जी की कथा 24 मार्च से प्रारंभ

राकेश सिंह चौहान

गांव-गांव में आयोजक समितियां  बनाई जाएंगीघर घर बांटे जाएंगे निमंत्रण पत्रबदनावर। स्थित प्राचीन कोटेश्वर धाम मंदिर प्रांगण में 24 मार्च से  प्रारंभ होगी शिव महापुराण कथा।प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले के मुखारविंद से होगी शिव महापुराण कथा। ठाकुर शिव कुमार सिंह सिसोदिया इंदौर व पंडित ओम प्रकाश पांडे नागदा की स्मृति में यह आयोजन हो रहा है।

गांव-गांव में आयोजक समितियां  बनाई जाएंगीघर घर बांटे जाएंगे निमंत्रण पत्रबदनावर। स्थित प्राचीन कोटेश्वर धाम मंदिर प्रांगण में 24 मार्च से  प्रारंभ होगी शिव महापुराण कथा।प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले के मुखारविंद से होगी शिव महापुराण कथा। ठाकुर शिव कुमार सिंह सिसोदिया इंदौर व पंडित ओम प्रकाश पांडे नागदा की स्मृति में यह आयोजन हो रहा है।

आयोजक कर्ता मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री शरद सिंह सिसोदिया ने बताया कि हम सभी को मिलकर इस आयोजन को सफल बनाना है इसमें सभी वर्ग सभी समाज के लोग उपस्थित होंगे और अपनी सेवाएं देंगे। सभी आयोजक समिति के सदस्य व सेवादारों के पंडाल में व्यवस्था देखने के लिए आईडी कार्ड बनाए जाएंगे। जगह-जगह गांव में आयोजक समिति बनाई जाएगी। पूरे क्षेत्र में घर-घर पहुंचाएंगे निमंत्रण और शिव महापुराण की किताब।  50, हजार निमंत्रण पत्र बांटे जाएंगे और साथ ही शिव महापुराण की किताब का भी  वितरण किया जाएगा। सिसोदिया ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी ,पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह जी और आसपास के तमाम भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज नेता कथा का लाभ लेने के लिए पधारेंगे। कथा के आयोजन में किसी भी प्रकार का दल का भेदभाव नहीं रहेगा सभी दल मिलकर इस आयोजन को सफल बनाएंगे।धार जिले का यह पहला ऐतिहासिक आयोजन है जो बदनावर से कुछ ही दूरी पर कोटेश्वर महादेव प्रांगण में होगा।

होंगे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम शिव महापुराण कथा में भक्तों के सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। पंडाल में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी महिलाएं एवं पुरुषों की बैठने की व्यवस्था अलग से की जाएगी। पंडाल में जगह-जगह स्टाल लगाए जाएंगे जिसमें चाय पानी नाश्ता और भोजन की व्यवस्था रहेगी। पूरे पांडाल में आयोजक समिति के सदस्य मौजूद रहेंगे पंडाल में किसी भी तरह की भगदड़ नहीं होगी इसके पुख्ता इंतजाम आयोजक कर्ता की ओर से किए जाएंगे। पुलिस प्रशासन के साथ ही आयोजक कर्ता के सदस्य पूरे पांडाल की निगरानी रखेंगे।

Post a Comment

0 Comments