Top News

शिक्षकों और कर्मचारियों के वैक्सीनेशन हेतु कैंप लगाए जाएंगे- विधायकCamps will be organized for the vaccination of teachers and employees - MLA

 शिक्षकों और कर्मचारियों के वैक्सीनेशन हेतु कैंप लगाए जाएंगे-  विधायक

 गंज बासौदा : विधानसभा क्षेत्र के सभी पात्र शिक्षकों और कर्मचारियों को कोविड-19 का टीका लगाने हेतु विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा l यह बात विधायक लीना जैन ने मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ ब्लॉक शाखा के प्रतिनिधि मंडल द्वारा वैक्सीनेशन ज्ञापन के दौरान कही l 

गंज बासौदा : विधानसभा क्षेत्र के सभी पात्र शिक्षकों और कर्मचारियों को कोविड-19 का टीका लगाने हेतु विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा l यह बात विधायक लीना जैन ने मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ ब्लॉक शाखा के प्रतिनिधि मंडल द्वारा वैक्सीनेशन ज्ञापन के दौरान कही l


          उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार अभी उच्च जोखिम समूह में शामिल व्यापारी एवं आवश्यक सेवाओं के वर्कर, मजदूर, बैंकर, केमिस्ट और उचित मूल्य की दुकान पर काम करने वाले कर्मचारियों का टीकाकरण किया जा रहा है l उन्होंने पूरे विधानसभा क्षेत्र के शिक्षकों हेतु जल्द विशेष कैंप लगाए जाने हेतु मेडिकल आफिसर डा.रविन्द्र चिडार को निर्देश दिए

मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ ब्लॉक अध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव के नेतृत्व में आज एक प्रतिनिधिमंडल ने विधायक लीना जैन से भेंटकर शिक्षकों और कर्मचारियों कोविड-19 का टीकाकरण हेतु विशेष कैंप लगाने के लिए ज्ञापन प्रस्तुत किया था l इस मौके पर जिला से सचिव शंभूदयाल विश्वकर्मा, ब्लॉक सचिव जितेंद्र यादव सुनील बरसेना, अमित जैन बबलू शिवहरे सहित अनेक कर्मचारी उपस्थित थे l

Post a Comment

Previous Post Next Post