Top News

घट्टिया थाने पर नवागत थाना प्रभारी विक्रम सिंह चौहान ने सम्भाला प्रभार।New charge station Vikram Singh Chauhan took charge of the Ghatia police station.

घट्टिया थाने पर नवागत थाना प्रभारी विक्रम सिंह चौहान ने सम्भाला प्रभार।

घट्टिया थाना क्षैत्र के नजरपुर, बिछड़ौद, पानबिहार का सोमवार को किया दौरा। 


सुनील कवलेचा दबंग देश घट्टिया
पुलिस थाना घट्टिया के नवागत थाना प्रभारी विक्रम सिंह चौहान ने रविवार को थाने पहुंचकर चार्ज ग्रहण किया  नवागत थाना प्रभारी का सोमवार को एसडीओपी आर.के.राय की उपस्थिति में प्रेस क्लब के सदस्यों एवं ग्रामीणजनों ने स्वागत कर बधाई दी। नवागत थाना प्रभारी ने चार्ज के साथ ही घट्टिया सहीत नजरपुर, बिछड़ौद, पानबिहार आदि क्षेत्रों का दौरा करने के साथ ही थाना क्षेत्र में कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने की ग्रामीणों को दी समझाइस। और  कोविड 19 की गाइडलाइन का पालन करने के लिए कहा गया।


पुलिस थाना घट्टिया के नवागत थाना प्रभारी विक्रम सिंह चौहान ने रविवार को थाने पहुंचकर चार्ज ग्रहण किया  नवागत थाना प्रभारी का सोमवार को एसडीओपी आर.के.राय की उपस्थिति में प्रेस क्लब के सदस्यों एवं ग्रामीणजनों ने स्वागत कर बधाई दी। नवागत थाना प्रभारी ने चार्ज के साथ ही घट्टिया सहीत नजरपुर, बिछड़ौद, पानबिहार आदि क्षेत्रों का दौरा करने के साथ ही थाना क्षेत्र में कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने की ग्रामीणों को दी समझाइस। और 
कोविड 19 की गाइडलाइन का पालन करने के लिए कहा गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post