मां की स्मृति में बेटों ने विभिन्न धार्मिक और परमार्थिक संस्थाओं को दान स्वरूप भेट की एक लाख अठारह हजार की राशि In memory of their mother, the sons donated an amount of Rs. 1.8 lakh to various religious and charitable institutions.

मां की स्मृति में बेटों ने विभिन्न धार्मिक और परमार्थिक संस्थाओं को दान स्वरूप भेट की एक लाख अठारह हजार की राशि

कसरावद(राजू पटेल दबंग देश)

मां की स्मृति में बेटों ने विभिन्न धार्मिक और परमार्थिक संस्थाओं को दान स्वरूप भेट की एक लाख अठारह हजार की राशि In memory of their mother, the sons donated an amount of Rs. 1.8 lakh to various religious and charitable institutions.

ग्राम बालसमुद में चार बेटों ने अपनी मां की स्मृति में प्रेरक दान कर एक अच्छी पहल की,ग्राम में स्व शांता बाई साद जो राजल जीजी के नाम से जाने जाते थे उनकी स्मृति में शनिवार को उनके बारहवें के दिन पगड़ी , अन्नदान के साथ शोक निवारण बैठक पश्चात विभिन्न धार्मिक और परमार्थिक संस्थाओं को दान स्वरूप परिवार के चारो सुपुत्रो योगेंद्र,प्रोफेसर राजगुरु धामनोद,सत्यप्रिय और स्व अशोक साद के पुत्रों द्वारा कुल एक लाख अठारह हजार आठ सो रुपए के चेक भेंट किए गए जिसमें 5100/ श्री राम मंदिर बालसमुद ,5100/, श्री जैन मंदिर बालसमुद , लालमाट्टी गोशाला निमरानी 5100/,नर्मदा परिक्रमा कुटिया ढ़ालखेड़ा 1100/,आर्य समाज कसरावद 5100/,आर्य समाज दयानंद विद्यापीठ धानी 5100/,श्री उमिया माताजी मंदिर करोंदिया 5100/,पाटीदार समाज धर्मशाला सुलगाव 5100/, श्री कृष्ण जीवन गोशाला वृद्धाश्रम करही 11000/, श्री उमिया कन्या छात्रावास कन्या भोज हेतु मंडलेश्वर 23000/, श्री अंबिका बहुचरा देविजी मंदिर धामनोद 11000/, पाटीदार समाज धर्मशाला बालसमुद में पंखे के लिए 30000/ रुपए भेट किए गए ।शोक सभा में परिवार और परिजनों के साथ सर्वसमाज के उमेश मोदी ,गजानंद पाटीदार पूर्व विधायक,चंद्रशेखर जैन ,विद्या पाटीदार,सुजीत पाटीदार सहित सभी ने अपनी शोक संवेदनाएं प्रकट कर परिवार की इस दान परंपरा के लिए कृतज्ञता ज्ञापित की ।

Post a Comment

0 Comments