Top News

शराबखोरो ने धर्मशाला की कुर्सिया तोडीLiquor broke the chair of Dharamshala

 शराबखोरो ने धर्मशाला की कुर्सिया तोडी 

करण सिंह

 पन्ना -   अजयगढ बस स्टैण्ड मे नगरपरिषद का धर्मशाला बना हुआ है ! जिसमे लोगो को सुविधा देने एंव बैठने के लिए नगर परिषद द्वारा नयी अल्मोनियम की कुर्सिया लगाई गयी थी परन्तु धर्मशाला की नयी कुर्सिया को शराबखोरो के द्वारा तोड दी गयी है  

अजयगढ बस स्टैण्ड मे नगरपरिषद का धर्मशाला बना हुआ है ! जिसमे लोगो को सुविधा देने एंव बैठने के लिए नगर परिषद द्वारा नयी अल्मोनियम की कुर्सिया लगाई गयी थी परन्तु धर्मशाला की नयी कुर्सिया को शराबखोरो के द्वारा तोड दी गयी है


हालांकि रात्रि के समय धर्मशाला मे दारू खोरो का जमावडा रहता है परन्तु नगर परिषद विभाग ने धर्मशाला की टूटी कुर्सियो की ओर आज तक नजर नही डाली साथ ही विभाग चुप्पी साधे हुये है नगर मे लाकडाउन कर्फ्यू लगा है तथा पुलिस प्रशाषन काफी सजग हे इसके बाद भी अराजक तत्व  धर्मशाला मे रात्रि के अधेरे मे बैठ कर शाषकीय सामग्री का नुकसान पहुंचाते है।

Post a Comment

Previous Post Next Post