गैर अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार नही होता तो उन्हें छांट दिया और भेदभाव किया गया बल्कि सभी को फ्रंट लाइन वर्कर करी घोषित If there were no non-qualified journalists, they were sorted and discriminated against, rather everyone was declared a front-line worker.

 गैर अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार नही होता तो उन्हें छांट दिया और भेदभाव किया गया बल्कि सभी को फ्रंट लाइन वर्कर करी घोषित   गजेन्द्र माहेश्वरी

नीमच 3 मई 21 :-

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने अधिमान्य पत्रकारो को फ्रंट लाईन वर्कर घोषित किया उसका हम स्वागत करते है पर हमारा यह विरोध है कि आपकी सरकार और आपकी निगाहों में सभी पत्रकार समान होना चाहिए चाहे वह अधिमान्य हो या न हो वह प्रिंट मीडिया,शोशल मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़ा होकर समाचार संकलन,फोटो ग्राफी ओर वीडियो ग्राफी स्थानीय ओर उसके अधिकार क्षेत्रो वाले शहर नगर और गांवों में जाकर अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना संक्रमण के इस सुनामी दौर में भी शासन के आदेश निर्देश ओर सारी गतिविधियों से अवगत कराते हुए प्रशासन और सरकार को हर खबर से अवगत कराने का कार्य निरन्तर निर्बाध गति से कर रहा है,हमारे कई साथियो ने अपनी कुर्बानी दी दी है परन्तु हमारे सभी पत्रकार साथी,फोटो ग्राफर,वीडियो शूटर तनिक भी विचलित नही हुए और अपने कर्तव्य पथ पर बढ़ते ही जा रहे है और हर पल की खबर जनता और प्रशासन व सरकार तक अपने संचार साधनों से पँहुचा रहे है।

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने अधिमान्य पत्रकारो को फ्रंट लाईन वर्कर घोषित किया उसका हम स्वागत करते है पर हमारा यह विरोध है कि आपकी सरकार और आपकी निगाहों में सभी पत्रकार समान होना चाहिए चाहे वह अधिमान्य हो या न हो वह प्रिंट मीडिया,शोशल मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़ा होकर समाचार संकलन,फोटो ग्राफी ओर वीडियो ग्राफी स्थानीय ओर उसके अधिकार क्षेत्रो वाले शहर नगर और गांवों में जाकर अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना संक्रमण के इस सुनामी दौर में भी शासन के आदेश निर्देश ओर सारी गतिविधियों से अवगत कराते हुए प्रशासन और सरकार को हर खबर से अवगत कराने का कार्य निरन्तर निर्बाध गति से कर रहा है,हमारे कई साथियो ने अपनी कुर्बानी दी दी है परन्तु हमारे सभी पत्रकार साथी,फोटो ग्राफर,वीडियो शूटर तनिक भी विचलित नही हुए और अपने कर्तव्य पथ पर बढ़ते ही जा रहे है और हर पल की खबर जनता और प्रशासन व सरकार तक अपने संचार साधनों से पँहुचा रहे है।


दीप बन लड़ना पड़ेगा


में गजेन्द्र माहेश्वरी सरंक्षक एडिटर एंड जर्नलिस्ट मीडिया कॉउंसिल ट्रस्ट एंव प्रेस मीडिया पत्रकार कल्याण संघ संगठन मंत्री उज्जैन सम्भाग तथा महामंत्री भारतीय गौरक्षा वाहिनि मध्यप्रदेश आपसे अनुरोध करता हु की पत्रकार बिरादरी में बगैर भेदभाव किये प्रदेश के समस्त प्रिंट,शोशल मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और उनके सहयोगियों फोटो ग्राफर इन वीडियो ग्राफर को फ्रंट लाईन वर्कर तत्काल घोषित कर हमेशा पत्रकारो की हितो की चिंता करने वाले मुख्यमंत्री होने का गौरव प्राप्त करे धन्यवाद।

Post a Comment

0 Comments