Top News

पन्ना पुलिस अधीक्षक के प्रयास,से गुमे हुये 25 मोबाइल खोजे25 mobiles lost due to Panna Superintendent's efforts

 पन्ना पुलिस अधीक्षक के प्रयास,से गुमे हुये 25 मोबाइल खोजे

 सायबर सेल पन्ना द्वारा मोबाइल के वास्तविक स्वामी के घरों में पहुँचाये जा रहे


  करण ठाकुर

 पन्ना - पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना को लगातार मोबाइल गुमने संबंधी आवेदन पत्र प्राप्त हुये थे जिन पर कार्यवाही करते हुये पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा सायबर सेल पन्ना को गुमे हुये मोबाइलो को खोजने हेतु निर्देशित किया गया पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशानुसार सायबर सेल पन्ना द्वारा गुमे हुये 25 मोबाइल कीमती करीब 03 लाख रूपये के खोजे गये है ।

पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना को लगातार मोबाइल गुमने संबंधी आवेदन पत्र प्राप्त हुये थे जिन पर कार्यवाही करते हुये पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा सायबर सेल पन्ना को गुमे हुये मोबाइलो को खोजने हेतु निर्देशित किया गया पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशानुसार सायबर सेल पन्ना द्वारा गुमे हुये 25 मोबाइल कीमती करीब 03 लाख रूपये के खोजे गये है ।


 कोरोना महामारी को देखते हुये पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा सायबर सेल टीम को कोविड -19 प्रोटोकॉल को ध्यान में रखकर सभी आवेदको के मोबाइल संबंधित मोबाइल स्वामी के घरों में पहुँचाने की हिदायत दी गई है पूर्व में भी फऱवरी माह में सायबर सेल पन्ना द्वारा करीब 35 मोबाइल खोजकर संबंधित मोबाइल स्वामी को वितरित किये जा चुके है सायबर सेल पन्ना द्वारा लगातार गुमे हुये मोबाइलो को खोजा जाकर वास्तविक स्वामियों को पहुँचाये जाते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post