जब आप किसी अपने को खोओगे क्या तब ही दर्द उठेगा और गुस्सा आएगा !! कड़वा है पर सच है !!
ये खबरें दिल दहला देने वाली तो है ही किंतु सरकार और जवाबदार जनप्रतिनिधियों के मुँह पर सरेआम जोरदार तमाचा भी है !! मेरे घर मे मरीज नही है तो में क्यों सबकी चिंता करू वाली सोच के लोगो पर कुदरत निश्चित ये कहर जरूर ढायेगी !! बस अब आप इंतज़ार करो !! वर्तमान सत्ताधीश नेता जब छोटी मोटी उपलब्धियों पर नगाड़े बजा कर खुद को महिमामंडित करवा रहे है तो इतने लोग मर जाने पर भी क्या उन्हें शर्म नही आ रही !! इस सरकार की पहले की सरकारों को नीचा दिखाने की प्रवृत्ति ने आज देश को बनावटी महाविभीषिका में डाल दिया है !! शासन की इस भयानक अव्यवस्था से भी आंखे बंद कर सरकार को भगवान मानने वालों पर अपने किसी नजदीकी के कोरोना के शिकार हो जाने पर भी वे सरकार की भक्ति को ही ऊपर रखेंगे उनको किसी अपने के जाने का भी दुःख नही होगा किंतु मुझे किसी इस अव्यवस्था से किसी एक भी गरीब के जाने का भी दुःख है !!
मल्हारगढ़ मंडल भाजपा ने बाबा साहब अंबेडकर की 130 वी जन्म जयंती मनाई
आज इंदौर के 25 अस्पतालों में आक्सीजन खत्म हो गई है !! इंदौर में रेमिडिसिवर इंजेक्शन का 8744 का स्टॉक दिखा रहा है किंतु एक भी मरीज को 15000 रु देने पर भी नही मिल रहा है !! मरीजों के शव को अस्पताल से श्मशान ले जाने के 3000 रु लग रहे है !! श्मशान में 1001 कोरोना मरीज का संस्कार हुआ तो सरकारी आंकड़े सिर्फ 55 मृत्यु बता रहे है !! यह आपदा प्रतिदिन दस गुना बढ़ रही है जो अब नियंत्रण से बाहर हो रही है किंतु सरकार अपनी अहंकारनुमा झूठी वाहवाही लेने में लगी है !!
दुःखद है देश के लिए मातम के दिनों में सरकार महोत्सव मना रही है !! सरकार का ध्यान अम्बानी आधारित आईपीएल की व्यवस्था में लगा है !! दिल्ली-भोपाल की सरकार को बंगाल-दमोह चुनाव की चिंता जरूर है किंतु इनके नुमाईंदों को किसी का पिता,जवान बेटे,माँ,युवाओं के मर जाने पर कोई दुःख नही है !! आज युवाओं में गुस्सा बहुत है किंतु गुस्सा निकालने पर देश द्रोही साबित बनाया जा रहा है !!
में आज खाने के तेल 200 रु हो जाने,पेट्रोल डीजल के 100 रु हो जाने और गैस सिलेंडर के 1000 रु हो जाने की चर्चा नहीं करना चाहता किंतु आज जो संकट है उस पर अब भी जवाबदार अपनी झूठी वाहवाही,अपना झूठा अहंकार छोड़ आपदा से कैसे निपटें इस पर विपक्ष से चर्चा नही करना चाहती !! केंद्र सरकार आने वाले दिनों में इस आपदा को प्रदेश पर और प्रदेश सरकार अब कलेक्टर जैसे अफसरों के माथे डालने की तैयारी कर रही है किंतु हक़ीक़त यही है कि इन अफसरों को भी खुद के हिसाब से काम नहीं करने दिया जा रहा और आपदा प्रबंधन समिति मीटिंग में सिर्फ सत्ताधीश लोग ही अफसरों पर दबावपूर्वक निर्णय कर रहे हैं और खुद ही वाहवाही ले रहे हैं
मेरे घर मे मरीज नही है तो में क्यों सबकी चिंता करू वाली सोच के लोगो पर कुदरत निश्चित ये कहर जरूर ढायेगी !! बस इंतज़ार करो !! आज सत्तापक्ष के लोग तर्क वितर्क कर इस आपदा के लिए जनता को जिम्मेदार बता रही है किंतु सच ये है की केंद्र सरकार ने कोरोना से जीतने की दिखावे और झूठी वाहवाही लेने से जनता को भी उसी के अनुसार व्यवहार करने को मजबूर कर दिया !! आज यह अव्यवस्था उसी झूठी वाहवाही की देन है !!
जब सरकार कश्मीर में प्लॉट दिलाने की वाहवाही और जवाबदारी ले रही तो अस्पतालों में मरीजों को बेड नहीं मिलने की जवाबदारी क्या अब राहुल गांधी की है !! किसी ने सही कहा है कि हम आज भी मंदिर मस्जिद के लिए लड़ रहे है अगर अस्पतालों के लिए लड़ते तो शायद आज यह दिन नहीं देखना पड़ता !!
सरकार के भक्तों से कहना है कि हिम्मत कर अपना जमीर हो तो वर्तमान हालातों की चिंता करें !! नेहरू जी और पुरानी सरकारों की आलोचना पर चर्चा पूरी जिंदगी कर लेना !! अभी जिंदगिया बचाने की जंग है !!
तरुण बाहेती !!
0 Comments