Top News

आर.एस.एग्रो रावतखेड़ा पर खाद्य विभाग की कार्यवाही.Proceedings of Food Department on RS Agro Rawatkheda Dabang Desh

आर.एस.एग्रो रावतखेड़ा पर खाद्य विभाग की कार्यवाही

               गजेन्द्र माहेश्वरी

नीमच :- मुख्यमंत्री जी की मंशानुरूप नीमच जिले में कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल के निर्देशन मे खाद्य अधिकारी संजीव मिश्रा ओर उनकी टीम के द्वारा शुद्ध के लीये युद्ध के मिलावटीयो पर लगातार 

 कार्यवाही की जा रही है।

आज ग्राम रावतखेड़ा स्थित आर.एस.एग्रो एंड फ्रुड प्रोडक्शन नामक फर्म पर गुरुवार शाम करीब 6 बजे छापामार कार्यवाही की गई। इस फेक्ट्री में जानी मूलचंदानी मौके पर थे तो वही कर्मचारियों द्वारा फैक्टरी में पश्ररज डिस्काउंट स्पेशल प्रिमियम रस्क नामक टोस्ट तैयार किया जा रहा था।

खाद्य विभाग की छापामार कार्यवाही के दौरान मौके पर देखा गया कि पाम ऑयल ,बेकरी शार्टेनेनिग,फ्लेवर ओर पारले कम्पाउंड का उपयोग कर टोस्ट तैयार की जा रही थी। जिसके बाद विभागीय टीम ने मानक स्तर की जांच के लिये नमूने लीए, कार्यवाही के दौरान जो केमिलकल वहा पाया गया ,उंस पर निर्माता का नाम,लायसन्स ओर पता नही लिखा हुआ था।

कार्यवाही के दौरान फैक्टरी में 35 कार्टुन टोस्ट बेस्ट बिफोर निकलने के बाद पायी गई,जिसे मौके पर ही जलवाकर नष्ट करवाया गया। साथ ही करीब 350 कार्टुन मे रस्क पैक करके बेचने के लीये रखी गई थी। विभागीय टीम द्वारा फर्म ओर कर्मचारियों को खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के सम्बंध में जानकारी दी गई ।

उक्त कार्यवाही के दौरान मौके पर तहसीलदार,खाद्य एंव औषधि विभाग अधिकारी संजीव मिश्रा, राजस्व विभाग के आलाधिकारी ओर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post