आपदा प्रबंधन बैठक में हुआ महत्वपूर्ण निर्णय, आज से 8:00 से रात्रिकालीन लॉकडाउन
गजेन्द्र माहेश्वरी
नीमच :- नीमच में आज स्थानीय कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आपदा प्रबंधन की बैठक हुई। जिसमें सर्वसम्मति से रात्रिकालीन लॉकडाउन पर सहमति बनी। इस दौरान मनासा विधायक अनिरुद्ध (माधव) मारू ने लॉकडाउन के कोरोनावायरस को गंभीरता से लेने की बात कही और आमजन को सचेत और सावधान रहने की अपील की, मारू ने कहा कि पूर्व में भी समय पर सचेत रहने की वजह से जिले में व्यवस्था सुधार पाए, कोरोना संक्रमण की अन्य जिलों से नीमच की स्थिति ठीक थी, यहां पर इस बार संक्रमण के केस आने से पहले अगर हम लोग सतर्क और सावधान नहीं हुए तो जिले में बढ़ते संक्रमण को रोकना मुश्किल हो जाएगा। वही नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार ने भी कहा कि मंदिर और शादी विवाह जैसे सामूहिक कार्यक्रम में आमजन को ज्यादा ध्यान रखने की आवश्यकता है।
चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष जिनेन्द्र डोशी ने कहा कि व्यापार पूरी तरह से ठप पड़े हैं, ऐसे में अगर 8 बजे से लॉक डाउन किया गया तो व्यापारियों की आर्थिक स्थिति पर प्रभाव पड़ेगा,इस पर कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने कहा कि लोगों की जिंदगी सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। व्यापारी वर्ग के अलावा हमें हर वर्ग के लोगों के बारे में सोचना पड़ेगा। फिलहाल सुरक्षा की दृष्टिगत रात 8 बजे से नाइट कर्फ्यू रहेगा, अगर व्यवस्था सुधर जाती है तो अच्छी बात है, नहीं तो इस समय को परिवर्तित कर शाम को 6 बजे से भी कर्फ्यू करना पढ़ा तो प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ आमजन से इसका पालन करवाएगा।
आपदा प्रबंधन की मीटिंग के दौरान कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा, नीमच विधायक दिलीपसिंह परिहार, मनासा विधायक अनिरुद्ध (माधव) मारू भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार कलेक्टर मयंक अग्रवाल अतिरिक्त कलेक्टर सुनील राज नायर, एसडीएम एस.एल.शाक्य , एसपी सूरजकुमार वर्मा ,सीएसपी राकेश मोहन शुक्ला, नीमच सिटी थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह ठाकुर, कैंट थाना प्रभारी सारवान , बघाना थाना प्रभारी राजेंद्र नरवरिया सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं पत्रकारगण मौजूद थे
Post a Comment