बही टोल प्लाजा सुर्खियों में टोल मुक्त को लेकर ज्ञापन दिया
दबंग देश सवांददाता गजेंन्द्र माहेश्वरी मन्दसौर:-
मंदसौर जिले का बही टोल प्लाजा नियम विरुद्ध स्थान पर बना है। लंबे समय के बाद अब इस विषय ने फिर से जोर पकड़ा है। दरअसल मल्हार ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा ने इस विषय को फिर उठाया और मांग रखी कि फास्टट्रैक से पिपलिया मंडी, मल्हारगढ़ और नारायणगढ़ के वाहनों को मुक्त रखा जाए। इस मांग को लेकर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष वाहन मालिक और कांग्रेस जनों के साथ टोल प्लाजा पहुचे ओर टोल मैनेजर को टोल प्रबंधक के नाम से ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में अवगत कराया कि बही टोल प्लाजा पर जब भी फास्ट्रेक शुरू हो तो पूर्व की तरह पिपलियामंडी मल्हारगढ़, नारायणगढ़ ,को बिल्कुल टोल शुल्क से मुक्ता रखा जाए किसी प्रकार की राशि वाहन मालिकों से ना वसूली जाए। इस टोल प्लाजा से रोजाना 7000 वाहन गुजरते हैं और भरपूर सीजन में प्रतिदिन वाहनों की संख्या 10000 के ऊपर तक पहुंच जाती है। श्री शर्मा ने ज्ञापन का वाचन करते हुए कहा कि यह टोल प्लाजा पूर्व में मल्हारगढ़ के पास सुठोड में बनना प्रस्तावित था लेकिन तत्कालीन अधिकारियों की मिली भगत से यह वही के पास लगाया गया जो कि नियम विरुद्ध है। श्री शर्मा ने मांग की कि तीनो गावो के वाहनों को फास्टट्रैक से मुक्त नहीं रखा तो सभी नगर वासियों को आंदोलन करना पड़ेगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी टोल प्लाजा वालों की रहेगी। ज्ञापन देते समय वरिष्ठ नेता ओर कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Post a Comment