सूत्र ज्ञान अभिवृद्धि योजना के तहत नागदा आगमन
नागदा दबंग देश
राष्ट्रसंत श्रीमद् विजय जयंतसेन सूरीश्वरजी महाराजा की प्रेरणा से संचालित अखिल भारतीय श्री राजेन्द्र जैन महिला परिषद् द्वारा चलाई जा रही “सूत्र ज्ञान अभिवृद्धि योजना” के अंतर्गत एवं संयम वंदन यात्रा हेतु राष्ट्रीय महिला परिषद् पदाधिकारीगण का मध्यप्रदेश प्रवास जारी है।
दौरे के अंतिम चौथे दिवस 31 अक्टूबर को अखिल भारतीय श्री राजेन्द्र जैन महिला परिषद् की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती प्रेमाबेन मांगीलालजी गांधीमूथा (बैंगलोर) के नेतृत्व में राष्ट्रीय महामंत्री संगीताबेन पोरवाल, सहमंत्री विजयाबेन मोदी, प्रचार मंत्री विनिताबेन बांठिया एवं सह-कोषाध्यक्ष जूलीबेन गोलेचा नागदा पधारीं।
प्रतिनिधिमंडल नागेश्वर तीर्थ से आलोट एवं महिदपुर रोड होते हुए नागदा पार्श्व प्रधान पाठशाला भवन पहुँचा, जहाँ नगर में चल रहे परमरस चातुर्मास में विराजमान द्विशतावधानी मुनिराज श्री प्रत्यक्षरत्न विजयजी म.सा. एवं मुनिराज श्री पवित्ररत्न विजयजी म.सा. के दर्शन-वंदन का सौभाग्य प्राप्त किया।
प्रवचन के दौरान महिला परिषद् के राष्ट्रीय पदाधिकारियों का नवकार बहु परिषद् द्वारा ससम्मान स्वागत एवं बहुमान किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती प्रेमाबेन गांधीमूथा ने धार्मिक पाठशाला की शिक्षिका श्रीमती कोमलबेन चौधरी का भी सम्मान किया।प्रवचन के अंत में चातुर्मास समिति अध्यक्ष मनोज वागरेचा ने परिषद् के समस्त पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया द्वय मुनि भगवंतों से विस्तृत धर्मचर्चा के पश्चात् प्रतिनिधिमंडल अखिल भारतीय श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद् के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी ब्रजेश बोहरा के निज निवास पहुँचा। यहाँ राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती प्रेमाबेन गांधीमूथा का राजेन्द्र सूरी तप की तपस्या अनुमोदनार्थ मीडिया प्रभारी श्रीमती सीमा ब्रजेश बोहरा द्वारा बहुमान किया गया तथा सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों का हार्दिक स्वागत किया गया।
परिषद् के राष्ट्रीय व प्रांतीय मीडिया प्रभारियों द्वारा सह-जोड़ें अठाई तपस्या की अनुमोदना राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की महिला परिषद् का प्रतिनिधिमंडल नागदा से प्रस्थान कर खाचरौद में आयोजित महिला परिषद् शपथ ग्रहण समारोह में विशेष रूप से शिरकत करेगा।

Post a Comment