Top News

भगवान महावीर की प्रतिमा का हुआ अनावरण The statue of Lord Mahavira was unveiled

जयपुर की भट्टारक जी की नसिया में भगवान महावीर के जयकारों के बीच हुआ 1400 किलोग्राम वजन की 3.5 फीट ऊंची

 भगवान महावीर स्वामी के दर्शन हेतु उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ - - - 

 श्री महावीर जी रेल्वे स्टेशन पर स्थापित होगी 1400 किलो की ब्राज प्रतिमा - - 

3 माह में जयपुर में हुआ प्रतिमा का निर्माण 

जयपुर - 01 नवम्बर -भारत सरकार व रेल मंत्रालय द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र श्री महावीर जी द्वारा श्री महावीर जी रेल्वे स्टेशन पर स्थापित की जाने वाली, पूरे विश्व को '' जीओ और जीने दो '' का दिव्य संदेश देने वाले विश्व वन्दनीय, जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी की ब्राज मेटल की 1400 किलो की मनोरम दर्शनीय प्रतिमा का शनिवार, 01 नवम्बर को जयपुर की भट्टारक जी की नसिया में आयोजित समारोह में भगवान महावीर के जयकारों के बीच अनावरण किया गया। धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि इस मौके पर प्रतिमा के दर्शन हेतु बडी संख्या में श्रद्धालु समाज जन शामिल हुए। 



क्षेत्र कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट सुधांशु कासलीवाल एवं मानद मंत्री सुभाष चन्द जैन जौहरी ने बताया कि 

 शनिवार, 01 नवम्बर देवउठनी एकादशी के शुभावसर पर जयपुर की भट्टारक जी की नसिया में दोपहर 12.15 बजे से आयोजित इस प्रतिमा अनावरण समारोह में पं. प्रकाश जैन द्वारा 

मंगलाचरण एवं मंगलाष्टक के सामूहिक उच्चारण के बाद 

 समाज श्रेष्ठी गजेन्द्र बडजात्या, प्रवीण, विकास, प्रिया, मेनका बडजात्या वैशाली नगर कामां वाले परिवार ने भगवान महावीर स्वामी की ब्राज मेटल से बनी हुई इस 3.5 फीट ऊची प्रतिमा का अनावरण किया । इस मौके बडजात्या परिवार सहित विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल रेल्वे एक्स ई एन अनिल जैन ललितपुर एवं प्रसिद्ध वास्तुविद् राज कुमार कोठ्यारी, नरेन्द्र जैन गंगापुर, नितेश मीणा, ईश्वर पंडित सहित शिल्पकार एवं सभी सहयोगियों का दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र श्री महावीर जी कमेटी की ओर से पूर्व अध्यक्ष एन के सेठी, जस्टिस एन के जैन, संयुक्त मंत्री उमरावमल संघी, पी के जैन, कार्यकारिणी सदस्य डाॅ कमल सोगानी, हेमन्त सोगानी, अनिल दीवान, सुरेश सबलावत, रुपिन काला, डाॅ. पदम कुमार जैन सहित समाज के अनिल जैन, सुनील बज, भारतभूषण जैन, विनोद जैन कोटखावदा, राकेश गोधा, यशकमल अजमेरा, राजेश बडजात्या, पदम बिलाला, पारस जैन आदि ने अतिथियों का सम्मान किया। 

संयोजक नरेन्द्र जैन गंगापुर ने मूर्ति स्थापना होने के सम्बंध में प्रारम्भ से निर्माण होने तक की पूरी जानकारी दी। ददू ने कहा कि जयपुर नगर में चातुर्मास रत आचार्य श्री सुन्दर सागर जी संसघ 27 पीच्छी ने भी महावीर स्वामी की प्रतिमा को निहारा और प्रतिमा देखकर बहुत ही प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कमेटी को आशीर्वाद दिया।कोषाध्यक्ष विवेक काला ने बताया कि श्री महावीर जी में टीले से निकली मूलनायक भगवान महावीर स्वामी की मूंगा वर्णी प्रतिमा के अनुरुप ब्रॉज मैटल से बनी हुई भगवान महावीर की इस मनोहारी प्रतिमा का वजन लगभग 1400 किलोग्राम है। 3.5 फीट ऊची, 42 इंच की इस प्रतिमा को श्री महावीर जी रेल्वे स्टेशन पर जमीन से 22.5 फीट ऊॅंची छतरी पर स्थापित किया जाएगा। 

संयोजक विनोद जैन कोटखावदा के मुताबिक शनिवार को इस प्रतिमा के अनावरण पश्चात साधर्मी बन्धुओं ने दोपहर 2.15 बजे तक इसका अवलोकन कर अपने आप को सौभाग्यशाली समझा ।दोपहर 3.00 बजे प्रतिमा भट्टारक जी की नसिया जयपुर से गंगापुर होती हुई श्री महावीर जी के लिए रवाना हो गई। 

संयुक्त मंत्री उमरावमल संघी एवं पी के जैन ने बताया कि आयोजन में गंगापुर निवासी नरेन्द्र जैन नृपत्या, भारतभूषण जैन अजमेरा, प्रवीण बडजात्या एवं राजेश बडजात्या ने संयोजक की भूमिका निभाई। मंच संचालन मनीष बैद ने किया। कार्यक्रम संयोजक नरेन्द्र जैन गंगापुर ने बताया कि इस प्रतिमा का लगभग 3 माह में निर्माण जयपुर के शिल्पकार श्याम शर्मा मूर्तिकार ने किया है। 

अन्त में संयुक्त मंत्री उमरावमल संघी ने अनावरण समारोह में शामिल सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। आयोजन में राजस्थान जैन सभा जयपुर के अध्यक्ष सुभाष चन्द जैन, उपाध्यक्ष विनोद जैन कोटखावदा, महामंत्री मनीष बैद, मंत्री यशकमल अजमेरा,दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र पदमपुरा कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट सुधीर जैन, श्री महावीर दिगम्बर जैन शिक्षा परिषद जयपुर के मानद् मंत्री सुनील बख्शी सहित बडी संख्या में समाज बन्धुओं ने सहभागिता निभाई। 

 भगवान महावीर की 1400 किलोग्राम की प्रतिमा भट्टारक जी की नसिया से लेकर ट्रक चित्रकूट कालोनी के कवर का बाग पहुचा जहां आचार्य संघ ने मूर्ति का अवलोकन किया । 

तत्पश्चात जयकारों के बीच मूर्ति कार्यक्रम स्थल से गंगापुर सिटी होते हुए श्री महावीरजी के लिए रवाना हो गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post