नागदा /भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट (रजि.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुनील सिंह यादव जी एवं उनकी टीम के राष्ट्रीय मंत्री डॉ हरीश जी शर्मा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के श्री मनीष जी गुप्ता ने आज नागदा क्षेत्र की कानून व्यवस्था और जनसुरक्षा की स्थिति की जानकारी लेने हेतु नागदा मंडी थाना प्रभारी श्री अमृतलाल गवरी जी एवं बिरला ग्राम थाना प्रभारी श्री जितेन्द्र पाटीदार जी से सौजन्य भेंट की।
इस मुलाकात के दौरान संगठन की टीम ने पुलिस प्रशासन से क्षेत्र की शांति, अपराध नियंत्रण और मानवाधिकारों के संरक्षण को लेकर विस्तृत चर्चा की।
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री यादव ने बताया कि —
> “भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट सदैव प्रशासन के सहयोग से समाज में न्याय, समानता और मानवाधिकारों की रक्षा हेतु कार्य करता रहेगा। हमारा उद्देश्य है कि जनता और पुलिस प्रशासन के बीच आपसी संवाद और विश्वास को और अधिक मजबूत किया जाए।”
बैठक के दौरान युवा विंग के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कृष्णा यादव, युवा विंग प्रदेश संगठन मंत्री श्री विनायक गुप्ता, युवा विंग उज्जैन संभाग अध्यक्ष श्री युवराज सिंह राठौर एवं अन्य सक्रिय पदाधिकारियों का भी परिचय दोनों थाना प्रभारियों से कराया गया।
थाना प्रभारियों ने संगठन के सामाजिक कार्यों और जनजागरूकता अभियानों की सराहना की तथा हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारियों ने बताया कि संगठन आने वाले समय में “कानून जागरूकता एवं मानवाधिकार सुरक्षा अभियान” चलाने की योजना बना रहा है, जिससे आम नागरिक अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक हो सके।संवाददाता जीवन लाल जैन नागदा की रिपोर्ट

Post a Comment