Top News

शा.मा. वि. सेमदा में जनसहयोग से बच्चो को दी गयी गणवेश Uniforms were given to the children in S.M.V. Semda with public support.

देपालपुर/शा.मा.वि.सेमदा में जनसहयोग से बच्चो को गणवेश वितरित की गई , इस अवसर पर संकुल प्राचार्या श्रीमती सपना सिंह जी भदोरिया स्वयं उपस्थित हुवे ,और इस सराहनीय कार्य के लिए सभी को धन्यवाद प्रेषित किया, श्रीमती भदोरिया ने अपने सम्बोधन में बच्चों के लिए और शिक्षकों के लिए प्रेरणात्मक विचार व्यक्त किये , और बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित किया, इस अवसर पर वे अपने सम्बोधन में भावुक हो गए ,



और सभी को कर्तव्यनिष्ठ होकर अपना कार्य करने के लिए प्रेरित किया, इस अवसर पर श्री दारासिंह जी कायत और श्री मोहनलाल पटेल जी का शाला से विदाई समारोह का आयोजन भी किया गया, इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच श्री गजराज जी बमोत्रिया , श्री संजय जी चेतवानी, श्री दिनेश परमार ,श्री रमेशचंद्र जी झालरिया, श्री गजराज जी परमार, श्री इंदर बमोत्रिया,श्री गब्बू जी पहलवान,श्री रमेश नकुम,श्री बद्री लाल जी, श्री विमल सिंगला,श्री,अंतर नरवलिया, श्री सन्तोष ठाकुर,श्री गोवर्धन लाल चौहान ,श्री भावसिंह बमोत्रीया, मोहन परमार, राजेन्द्र बमोत्रीया चेतन बमोत्रीया,अनीश नकुम आदि उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन श्री आजाद पटेल ने किया, और निःशुल्क गणवेश में जनसहयोग करने वाले दान दाताओ को धन्यवाद प्रेषित किया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post