Top News

श्री कालकाधाम अन्नक्षेत्र सेवार्थ नैवेद्यम प्रतिदिन जरूरतमंदों के सायंकालीन भोजन को माँ की थाली के रूप में परोस रहा है।Shri Kalkadham Annakshetra Sevaarth Naivedyam is serving evening meal to the needy every day in the form of Mother's Thali

इंदौर/माँ की थाली यह केवल एक थाली नहीं यह करुणा एवं सेवा का प्रतीक हैं ,यह उन हाथों से परोसी जा रही है जो सेवा को पूजा मानते हैं और उन हाथों तक पहुंचती है जिनकी आंखों में श्रद्धा है लेकिन थाली में रोटी नहीं।

हम सब जानते हैं की सेवा का कोई मूल्य नहीं होता उसका केवल आशीर्वाद होता है और विगत 3 वर्ष पूर्व इस श्री अन्नक्षेत्र सेवार्थ की शुरुआत करके मां ने हम सबको उस आशीर्वाद का पात्र बना दिया है। 

1 नवम्बर 2025 शनिवार को सफलतम 3 वर्षों के उत्सव पर महामाई को छप्पन भोग अर्पित किया जाएगा एवं दरबार में गौ पूजन, कन्या पूजन एवं जरूरतमंद परिवारों को भोजन सामाग्री वितरित की जाएगी।श्री कालका धाम परिवार अन्नक्षेत्र सेवार्थ में सहयोग करने वाले समस्त दानदाताओं का हृदय की गहराइयों से आभार प्रकट करता है एवं भविष्य में भी आपके इसी सहयोग की अपेक्षा करते हैं।

स्थान - विजयनगर चौराहा स्थित श्री ग्वाल भैरव कालका माता मंदिर

Post a Comment

Previous Post Next Post