हजारों स्वयं सेवक कार्यकर्ताओं ने लिया हिस्सा
मुकेश खेड़े दबंग देश
बड़वाह/ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के सौ वर्ष पूर्ण होने पर 5 अक्टूबर को विजयादशमी उत्सव के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का पथ संचलन बड़वाह में आयोजित किया गया। यह संचलन शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए उत्सव स्थल पर पहुंचा।इस कार्यक्रम में सुंदर धाम आश्रम के श्री श्री 1008 बालकदास जी महाराज के परम शिष्य महंत श्री श्री नारायण दास जी महाराज के सानिध्य में रहा। नारायण दास जी महाराज ने सर्व हिंदू समाज से एकजुट होकर संघ की शाखाओं में व्यक्तित्व निर्माण करने का आह्वान किया।बौद्धिक प्रवक्ता मनीष जी नीम मालवा प्रांत सह शारीरिक शिक्षण प्रमुख के द्वारा शताब्दी वर्ष की अनुभूति हर स्वयंसेवक में नई ऊर्जा व दायित्व का बोध करा रही है। विजयदशमी पर वर्ष 1925 में नागपुर में डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना की थी।उन्होंने समाज व स्वयंसेवकों से अपने जीवन में पंच परिवर्तन अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के परम वैभव के लिए पंच परिवर्तन के अंतर्गत हम सब अपने दैनिक जीवन में सामाजिक समरसता, परिवार प्रबोधन, पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली एवं स्वदेशी को अपनाएं तथा नागरिक कर्तव्यों का पालन करें।
स्वयंसेवकों ने करीब तीन किमी के पथ संचलन में भाग लिया
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बड़वाह नगर का विजयादशमी उत्सव रविवार शाम 4 बजे तिलभांडेश्वर मंदिर के पीछे कस्तूरबा मार्ग से स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक अनुशासन में पथ संचलन निकाला।घोष की धुन पर पूर्ण गणवेश में कदमताल करते हुए हजारों स्वयंसेवकों ने करीब तीन किमी के पथ संचलन में भाग लिया तथा बड़ी संख्या स्वयंसेवक इसकी व्यवस्था में लगे। पथ संचलन को देखने के लिए लोग सड़क किनारे उमड़े।शहर की कालोनियों में गली मोहल्लों बस्ती तथा छतों से पुष्प वर्षा कर पथ संचलन में शामिल स्वयंसेवकों का स्वागत किया गया।
20 प्रमुख मार्गों से स्वयंसेवकों ने पद संचलन किया
पथ संचलन कार्यक्रम स्थल तिलभांडेश्वर मंदिर के पीछे, भारुड समाज धर्मशाला के सामने, कस्तूरबा मार्ग, बड़वाह से प्रारम्भ होकर नर्मदा भवन होते हुए इंदौर रोड से कवर कॉलोनी आई-मार्ट, श्री पंचमुखी बालाजी मंदिर, साह मार्केट, महेश्वर रोड, महेश्वर रोड से जय स्तम्भ चौराहा से इंदौर रोड से जाट मोहल्ला, मौलाना आजाद मार्ग, गवली मोहल्ला, नागेश्वर मार्ग, कालिका माता रोड, झंडा चौक, एम.जी. रोड से होते हुए मैन चौराहा से जय स्तम्भ से नंदा मार्ग होते हुए कुम्हार मोहल्ला, तिलभांडेश्वर मार्ग होते हुए पुनः कार्यक्रम स्थल पर समापन हुआ।कार्यक्रम के दौरान पुलिस थाना पुलिस ट्रैफिक व्यवस्था के द्वारा पथ संचलन के प्रमुख मार्गों पर व्यवस्था संभाली।

Post a Comment