Top News

गौतमपुरा में धूमधाम से मना विजयादशमी पर्व Vijayadashami festival celebrated with great pomp in Gautampura

 51 फीट ऊँचे रावण का दहन, आतिशबाज़ी से गूंज उठा पूरा नगर

गौतमपुरा। परंपराओं और उत्साह से सराबोर गौतमपुरा नगर एवं आसपास के ग्रामीण अंचलों में विजयादशमी पर्व इस वर्ष भी बड़ी धूमधाम से मनाया गया। सुबह से ही धार्मिक अनुष्ठानों का क्रम चलता रहा और देर शाम भव्य रावण दहन के साथ नगर गगनभेदी जयकारों से गूंज उठा।



शोभायात्रा से लेकर रावण दहन तक उत्साह का माहौल

शाम 5 बजे उकाला मंदिर से भगवान श्री अचलेश्वर महादेव की शोभायात्रा निकली। भगवान श्रीराम, लक्ष्मण और हनुमान की अगुवाई में यह शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्गों से होती हुई शक्ति माता मंदिर और हनुमान मंदिर में पूजन कर दशहरा मैदान पहुँची।

51 फीट ऊँचा रावण ध्वस्त

नगर परिषद की परंपरा अनुसार इस बार भी इंदौर के कलाकारों द्वारा निर्मित 51 फीट ऊँचे रावण का दहन किया गया। भगवान श्रीराम की वेशभूषा में सजे युवक ने धनुष से तीर चलाकर रावण का अंत किया। इसके बाद आतिशबाज़ी और पटाखों से पूरा वातावरण गूंज उठा और हजारों की भीड़ जयकारों के बीच झूम उठी।

जनप्रतिनिधि और प्रशासन की उपस्थिति

कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष हर्षाली गगन बाहेती, उपाध्यक्ष राजा पाटीदार, पार्षद विनोद गुर्जर, अब्बू भाटी, महेश भूत, राजू जाट सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

परिषद सीएमओ मयूरी वर्मा, आशीष चौबे, अमित विजयवर्गीय, शैलू भट, ईश्वर शर्मा, पंकज प्रजापत आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।*सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम

थाना प्रभारी अरुण सोलंकी के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा, वहीं नगर सुरक्षा समिति अध्यक्ष कंवरलाल नामदेव एवं उनकी टीम ने भी चाक-चौबंद व्यवस्था संभाली । कार्यक्रम का संचालन पंकज प्रजापत ने किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post