Top News

मित्रा पार्क बदनावर के विकास व तरक्की का रास्ता खोलेगा Mitra Park will open the way for the development and progress of Badnawar

मित्रा पार्क बदनावर के विकास व तरक्की का रास्ता खोलेगा Mitra Park will open the way for the development and progress of Badnawar

विकास के मामले में आत्मनिर्भर बनेगा बदनावर, रेल लाइन भी लाएंगे,

बदनावर। अपने जन्मदिन 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भैंसोला में प्रधानमंत्री मेगा मित्र टेक्सटाइल पार्क की सौगात देने आ रहे है। वे 2200 एकड़ भूमि में विकसित हो रहे टेक्सटाइल पार्क का भूमि पूजन करेंगे। 

कार्यक्रम एवं मेगा पार्क के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए पूर्व उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने यहां आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि यह मेगा पार्क देश में मिल का पत्थर साबित होगा। 2021 से शुरू हुए प्रधानमंत्री के इस विजन की प्रक्रिया को तेजी से केंद्र एवं प्रदेश सरकार से समय सीमा में हरी झंडी मिलने के कारण इसे हम आज साकार करने की स्थिति में पहुंच गए हैं और यहां बड़े हर्ष का विषय एक ही स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे विकसित करने हेतु भूमिपूजन करने के लिए पधार रहे हैं।

  दत्तीगांव ने बताया कि देश के सात राज्यों में यह पार्क विकसित किया जा रहे हैं। उनमें मध्य प्रदेश में बदनावर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भैंसोला का यह पार्क भी शामिल है। यह पांच एफ पर आधारित है। जिसमें फॉर्म, फाइबर, फैक्ट्री, फैशन एवं फॉरेन शामिल है। यहां 2200 एकड़ भूमि में 250 से अधिक प्लाट काटे गए हैं। जहां उद्योगों का जाल बिछाया जाएगा। करीब 20 हजार करोड़ के निवेश आ चुके हैं। पार्क में विदेशी कॉटन उद्योग को भी आमंत्रित किया गया है। एक और जहां उद्योगों के लिए जगह होगी हर सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। जिसमें वेयरहाउस भी शामिल है। इसके अलावा बिजली की व्यवहारिक दरें निर्धारित की गई है। पानी की दिक्कत दूर करने के लिए माही नदी से पाइप लाइन बिछाई जा रही है। प्रधानमंत्री का विजन यही है कि कपड़ा उद्योग को एक ही जगह सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। ताकि यह उद्योग समृद्ध बन सके और इसके माध्यम से इस आदिवासी अंचल में समृद्धि आ सके। यह पार्क प्रधानमंत्री के मेक इन इंडिया के स्वप्न का हिस्सा है। जो महिला सशक्तिकरण एवं आत्मनिर्भर भारत का नारा साकार करने में सहायता करेगा।

 

  पार्क में उद्योगों के साथ ही वहां काम करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारी वर्ग के लिए भी तमाम जरूरी सुविधाएं जुटाई जाएगी। स्थानीय मजदूर वर्ग को उद्योगों में काम करने से पूर्व प्रशिक्षण दिया जाएगा। कौशल विकास का खास ध्यान रखा जाएगा। कर्मचारियों के प्रशिक्षण के लिए आईटीआई भी ग्राम तिलगारा में जल्दी ही शुरू हो रहा है। बाहर से आने वाले श्रमिकों के आवास, स्वास्थ्य की तमाम मूलभूत सुविधाएं जुटाए जा रही है।

विशेषकर महिलाओं के लिए सुरक्षित आवास बनाए जाएंगे। एक तरह से महिला सशक्तिकरण का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। 

     दत्तीगांव ने बताया कि मध्य प्रदेश में इस क्षेत्र का चयन करने से पूर्व कई स्तरों पर गहन सोच विचार एवं अनुकूल परिस्थितियां देखने के बाद फाइनल हुआ था। दुनिया में भारत का कपड़ा उद्योग में सातवां स्थान है। जबकि देश में कपास उत्पादन में मध्य प्रदेश का छठा स्थान है। आदिवासी भाई इस क्षेत्र में कपास उत्पादन करते रहे हैं। हर तरह से परीक्षण करने एवं उद्योगों के लिए तमाम सुविधाएं आसानी से उपलब्ध होने के बाद ही यहां मेगा पार्क के लिए भूमि का चयन किया गया। यहां उद्योग में के सभी सुविधाएं एक जगह उपलब्ध होने से उत्पादन लागत कम होगी जिससे भारतीय निर्यातकों को वैश्विक बाजार में प्रतिस्पर्धा करने में मदद मिलेगी। यहां कपड़ों की डिजाइनिंग, मार्केटिंग एवं निर्यात की सुविधा भी होगी।

  उन्होंने बताया कि पार्क का निर्माण 3 साल में पूरा हो जाएगा और इसी के साथ फैक्ट्रियां भी चालू हो जाएगी। अभी यहां 38 उद्योगों उद्योग समूह कपड़ा उद्योग समूह ने अपने उद्योग खोलने की स्वीकृति प्रदान की है और 20000 करोड रुपए का निवेश आ चुका है। जब यहां पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा तब प्रत्यक्ष रूप से दो लाख लोगों को रोजगार मिलेगा तथा अप्रत्यक्ष रूप से आठ लाख लोग लाभान्वित होंगे। जल के उपचार के लिए उन्होंने बताया कि पार्क में अपशिष्ट जल के उपचार के लिए ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित किया जा रहा है। जिससे करीब 70 प्रतिशत पानी का उपयोग दोबारा किया जा सकेगा। दत्तीगांव ने कहा कि तिलगारा में भी 150 हेक्टेयर क्षेत्र में औद्योगिक पार्क बनकर तैयार हो रहा है। वहां भी फूड प्रोसेसिंग यूनिटे लगेगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि बदनावर में इस पार्क के माध्यम से रेल लाइन की मांग भी प्रधानमंत्री से की जाएगी। यह पार्क हमारे क्षेत्र का नाम विश्व पटल पर चमकाएगा। हालांकि इस पार्क को बदनावर में लाने में कई विषम परिस्थितियों का भी सामना करना पड़ा। हमारा सपना साकार होने की ओर बढ़ रहा। 

भाजपा जिलाध्यक्ष महंत निलेश भारती ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री राष्ट्रव्यापी अभियान भेंसोला से शुरू कर रहे है। धार जिले के साथ ही आसपास के रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, उज्जैन आदि जिले से करीब एक लाख से ज्यादा लोग कार्यक्रम में शामिल होंगे। संगठन की दृष्टि से भी जिम्मेदारिया बांटी गई है। उन्होंने कहा कि यह पार्क बदनावर की तकदीर व तस्वीर बदल देगा। 

  पत्रकार वार्ता में जिला भाजपा उपाध्यक्ष जितेंद्र जाट व धर्मेंद्र शर्मा, मंडल अध्यक्ष मनीष गुर्जर, जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा, बखतगढ़ मण्डल अध्यक्ष संजय सिंह राठौर समेत कई भाजपा नेता भी मौजूद थे।संचालन मनोज सोलंकी ने किया। आभार भाजपा के नगर मण्डल अध्यक्ष मनीष गुर्जर ने माना।

Post a Comment

Previous Post Next Post