एसएससी परीक्षाओं में हो रही अनियमिताओं एवं अभ्यार्थियों की समस्याओं को लेकर छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन.......Students submitted a memorandum to the President regarding the irregularities in SSC examinations and the problems faced by the candidates

एसएससी परीक्षाओं में हो रही अनियमिताओं एवं अभ्यार्थियों की समस्याओं को लेकर छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन.......Students submitted a memorandum to the President regarding the irregularities in SSC examinations and the problems faced by the candidates

दबंग देश अनिल शर्मा ( गंजबासौदा)

गंज बासौदा / कर्मचारी चयन आयोग (SSC) परीक्षाओं में हो रही अनियमितताओं एवं अभ्यार्थियों की समस्याओं को लेकर आज हजारों की संख्या में छात्र-छात्राओं ने एकत्रित होकर रैली निकाली एवं जय स्तंभ चौराहे पर विरोध में नारे लगाते हुए, काफी देर तक प्रदर्शन किया। इसके बाद एसडीम विजय राय को भारत के राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा है। 

ज्ञापन में कहा है कि अभ्यार्थियों की समस्याओं और वर्तमान में आयोजित की जा रही कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की परीक्षाओं में व्यापक स्तर पर अनियमिताएं देखी जा रही है। परीक्षा केंद्रों पर उचित प्रबंधन का अभाव, तकनीकी समस्याएं, समय पर प्रवेश न मिलने की स्थिति, अभ्यर्थियों के साथ अमानवीय व्यवहार जैसी कई समस्याएं छात्र एवं छात्राओं के बीच आई हैं। जिससे लाखों विद्यार्थियों की भविष्य पर संकट खड़ा हो गया है। उक्त सभी विषयों को लेकर समूचे नगर सहित पूरे प्रदेश में छात्र-छात्राओं ने भारत के राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंप कर, हो रही अन्यथाओं को सुधारने एवं विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा है।

ज्ञापन में कहा गया है कि एसएससी परीक्षा प्रणाली की उच्च स्तरीय न्याय जांच कराई जाए। दोषी परीक्षा एजेंसी व अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही की जाए। अभ्यर्थियों के हित में परीक्षा के प्रक्रिया को पारदर्शी एवं त्रुटि रहित बनाया जाए। परीक्षाओं की सभी गड़बड़ियां के बाद पुनः निष्पक्ष तरीके से परीक्षाएं आयोजित की जाए।

उक्त मांगों को लेकर छात्र-छात्राओं में काफी रोष है। उनका कहना है कि हमारे भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे। क्योंकि यह हमारी जिंदगी का सवाल है। इस मौके पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहें

Post a Comment

0 Comments