पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय महू में अलंकरण समारोह का आयोजन Investiture ceremony organized at PM Shri Kendriya Vidyalaya Mhow
महू दबंग देश
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय महू में सत्र 2025-26 हेतु अलंकरण समारोह बड़े उत्साह और गरिमा के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती संगीता शेल्के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और मां सरस्वती की वंदना से हुआ। प्राथमिक विभाग के विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय की विद्यार्थी परिषद में 62 विद्यार्थियों को मनोनीत कर अलंकृत किया गया। साक्षी जायसवाल एवं राज बड़ोदिया को विद्यालय कप्तान, अनुज भट्ट एवं बिंदिया कुमारी को उप कप्तान तथा प्राथमिक विभाग से शिवम मिश्रा एवं सुहानी यादव को हेड बॉय व हेड गर्ल नियुक्त किया गया। खेल कप्तान के रूप में भावेश बोहरा और गरिमा खोड़े का चयन हुआ।
विद्यार्थियों को चार सदनों – शिवाजी, टैगोर, अशोक एवं रमन में वर्गीकृत किया गया। शिवाजी सदन के कप्तान बने उन्नति पाटीदार और मोहित सोनारे, टैगोर से सलोनी सेलकरे व ऋषिराज सिंह, अशोक से शमसुद्दीन कुरैशी व राधिका शर्मा तथा रमन से ओम पाटिल व कनिष्का सिंह चुने गए। प्राचार्या ने सभी नव-निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाकर ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा एवं नेतृत्व के मूल्यों को आत्मसात करने की प्रेरणा दी। उप प्राचार्य श्री सुकरिया ने भी सभी को शुभकामनाएं दीं।
स्कूल कप्तान साक्षी जायसवाल ने प्रेरणात्मक उद्बोधन प्रस्तुत किया, तथा समारोह का समापन उप कप्तान बिंदिया कुमारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।
0 Comments