श्री सिमंधरस्वामी जैन मंदिर, दादावाड़ी व गुरुमंदिर चम्पावाड़ी गढ़सिवाना का रजतजयंती पंचान्हिका महोत्सव Silver Jubilee Panchanhika Festival of Shri Simandharswami Jain Temple, Dadawadi and Guru Mandir Champawadi Gadhsivana
17 से 21 जनवरी 2026 तक, चढ़ावे 7 दिसंबर को
गढ़सिवाना दबंग देश
नगर के मोकलसर रोड मुख्य मार्ग पर स्थित श्री सिमंधरस्वामी जैन मंदिर, दादावाड़ी एवं गुरुमंदिर चम्पावाड़ी की प्रतिष्ठा की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में रजत जयंती पंचान्हिका महोत्सव आगामी 17 जनवरी से 21 जनवरी 2026 तक भव्य रूप से चम्पावाड़ी, गढ़सिवाना में आयोजित किया जाएगा। महोत्सव की तैयारियाँ पूरे उत्साह एवं उमंग के साथ जारी हैं।
गढ़सिवाना नगरी का गौरवशाली इतिहास है—यह दादा गुरुदेव श्री जिनकुशलसूरीश्वरजी महाराज की जन्मस्थली एवं गुरूवर्या चंपाश्रीजी महाराज साहेब की देवलोकगमन भूमि रही है।
गुरूवर्या चंपाश्रीजी महाराज साहेब की स्मृति में निर्मित चम्पावाड़ी गुरुमंदिर के रजत जयंती महोत्सव को लेकर नगरजनों में विशेष श्रद्धा और उल्लास व्याप्त है।
महोत्सव संयोजक बाबूलाल भंसाली ने जानकारी दी कि
खरतरगच्छाधिपति आचार्य भगवंत श्री जिनमणिप्रभसूरीश्वरजी म.सा. की पावन आज्ञा से महोत्सव के पूर्व चरण के रूप में 7 दिसंबर 2025, रविवार को प्रातःकाल से चम्पावाड़ी परिसर में विविध चढ़ावों का आयोजन होगा।
जाजम का मुहूर्त चढ़ावों के अंतर्गत होंगे —
जाजम बिछाने का चढ़ावा, परमात्मा के मुनीमजी बनने का चढ़ावा ,पत्रिका में जय जिनेन्द्र,
पंचदिवसीय सुबह नाश्ता, दोपहर व शाम को नवकारसी, प्रवचन, भक्ति पंडाल उद्घाटन , भोजन खंड उद्घाटन, पूजा-अनुष्ठान पंडाल उद्घाटन,
घर-घर तोरण, गाँव साँझी,
मेहंदी वितरण, पांच दिवसीय विविध पूजाएं, आंगी-रोशनी-भक्ति , भव्य महापूजन व जिनालय द्वारोद्घाटन आदि ।
इस अवसर पर सुप्रसिद्ध संगीतकार संघवी दीपकभाई करणपुरिया, प्रतापगढ़ अपनी भक्ति प्रस्तुतियों से विशेष चढ़ावा कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे।
ट्रस्ट अध्यक्ष संघवी वंशराज भंसाली ने बताया कि
श्री जैन श्वेतांबर खरतरगच्छ श्री चंपाश्रीजी स्मारक ट्रस्ट मंडल द्वारा गढ़सिवाना गांव संघ, उम्मेदपुरा संघ एवं हनवंतपुरा संघ सहित समस्त गढ़सिवानावासियों को 7 दिसंबर को मातृभूमि गढ़सिवाना में पधारने का हार्दिक निमंत्रण दिया गया है।
यह भी उल्लेखनीय है कि जनवरी में होने वाले मुख्य महोत्सव के अंतर्गत धार्मिक आयोजनों के साथ-साथ सामाजिक, जीवदया व मानव सेवा से जुड़े विविध कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। हजारों श्रद्धालुओं के कर्मभूमि से मातृभूमि कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना है। कार्यक्रम की तैयारियों में
संघवी वंशराज भंसाली (अध्यक्ष), बाबूलाल तातेड (कोषाध्यक्ष), रजत जयंती महोत्सव संयोजक बाबूलाल भंसाली , भूरचंद जीरावला, झणकारमल चौपड़ा, अरुण ललवानी सहित सभी ट्रस्टीगण , अन्य सदस्य आयोजन की तैयारियों में सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं।
0 Comments