कबूतरों के ख़िलाफ़ निर्णय आया तो मैं अनशन पर जाऊँगा - नीलेश मुनि If the decision comes against the pigeons then I will go on a hunger strike - Nilesh Muni

कबूतरों के ख़िलाफ़ निर्णय आया तो मैं अनशन पर जाऊँगा - नीलेश मुनि If the decision comes against the pigeons then I will go on a hunger strike - Nilesh Muni

भाजपा को वोट देने की अपील करने वाले जैन मुनि कहा है ? हजारों कबूतरो के मौत के जिम्मेदार कौन : मुनि निलेश चंद्र ।

देश में धर्म के हर समश्या का समाधान निलेश मुनि : हार्दिक हुंडिया 

 मुंबई/ महा नगर पालिका द्वार कई कबूतर बंद करने के आदेश ख़िलाफ़ मुंबई में एक मोर्चा राष्ट्रीय क्रांतिकारी संत निलेश चंद्र विजय की निश्रा में हजारो देशप्रेमियो की हाजरी में निकला था । नीलेश चंद्र ने कहा कि आज हजारों कबूतरों बिना आहार मर रहे है ,


 कहा है वो जैन संतों जिन्होंने कहा था की बीजेपी को वोट दो ? भारतीय जनता पार्टी के शासन में अबोल जीवो पर अत्याचार , नहीं सहेगा भारत के देश प्रेमियो । जैन श्रेष्ठी हार्दिक हुंडिया ने कहा की देश में नीलेश चंद्र जैसे महात्माओ की जरूरत है , ये पहले संत जिन्होंने कबूतरों के साथ जो अन्याय हो रहा उनके सामने आवाज़ उठाई है । नीलेश चंद्र ने कहा है की ७ तारीख को हाई कोर्ट में फ़ैसला कबूतरों के ख़िलाफ़ में आया , तो मैं अन्न जल का त्याग करके अनशन पर उतर जाऊँगा ।

हार्दिक हुंडिया ने कहा की ये रेली से लोगो को जागृत करना था और नीलेश मुनि को दुनिया को एक जीवदया का अनमोल संदेश देना था । 

नीलेश चंद्र विजय जी के निश्रा में एक पुकार मेरी भी सुनो , कबूतर खाना बचाओ , ये रेली में कई जैन संतों , हजारो जीवदया प्रेमीओ जुड़े थे । ये रेली कुलाब जैन मंदिर से , हनुमान मंदिर , रामचंद्र मार्ग होते गेट वे ऑफ़ इंडिया तक गई थी । ये रेली में निलेश चंद्र विजय के साथ पुरन दोशी, रमेश शाह , मोहन माली जैसे कई जीवदया प्रेमी हजारों संख्या में मौजूद थे ।

हार्दिक हुंडिया ने कहा की देश के शांति का प्रतीक कबूतर अचानक बीजेपी की सरकार में दुश्मन कैसे बन गया ? सरकार जवाब दे की शांति के प्रतीक अबोल जीव कबूतरों को खाना देना कौनसा गुन्हा है ? बीजेपी सरकार देश की जनता को बताये की कबूतर शांति का प्रतीक है या नहीं ? देश में मुंबई के बाहर हर जगह कबूतर दाना खा रहे है तो मुंबई में ही कबूतरों रोग फैला रहे है ? ये कैसा न्याय बीजेपी सरकार में ।

Post a Comment

0 Comments