Top News

सात दिवसी संगीतमय श्री राम कथा ग्राम प्रसूलिया खुर्द में Seven day long musical Shri Ram Katha in village Prasuliya Khurd

सात दिवसी संगीतमय श्री राम कथा ग्राम प्रसूलिया खुर्द में Seven day long musical Shri Ram Katha in village Prasuliya Khurd

दबंग देश लाइव से मनोज कुमार माली 

सुसनेर नगर में नीमच भोपाल नेशनल हाईवे 752 पर स्थित गैलानाके समीप ग्राम प्रसूलिया खुर्द में पंडित प्रेम नारायण ब्याना वाले के मुखार विंद से बताया गया

 कि प्राणियों के द्वारा कर्म ,दया, भाव, कथा सुना, कथा करना, उपवास करना व्रत करना, परिक्रमा करना, तीर्थ यात्रा जाना तीर्थ करना सेवा, सेवा करना,कर्म करने से कठिन से कठिन रास्ता भी दुर्लभ हो जाता है इसलिए प्राणियों को सत्कर्म करने की आवश्यकता है श्री राम कथा प्राणियों में एक आधारशिला के रूप में सत्कर्म करने की प्रेरणा देता है कथा गांव के ही हनुमान मंदिर के प्रांगण में चल रही है साथ ही श्री राम कथा सुनने के लिए लोग बहुत दूर-दूर से आ रहे हैं

Post a Comment

Previous Post Next Post