दिगम्बर जैन तीर्थस्थली ग्राम बनेड़िया में खुलेआम बिक रही अवैध शराब, ठेकेदार की मनमानी चरम पर Illegal liquor is being sold openly in Digambar Jain pilgrimage place village Banedia, contractor's arbitrariness is at its peak
अनिल कुशवाह दबंग देश
गौतमपुरा । प्रदेश का जाना माना दिगम्बर जैन तीर्थस्थली भूमि ग्राम बनेड़िया में इन दिनों अवैध शराब की खुलेआम बिक्री ग्रामीणों के लिए चिंता का विषय बन चुकी है। धार्मिक और शांतिपूर्ण माहौल के लिए विख्यात इस पवित्र ग्राम में रहवासी इलाकों के बीच खुलेआम अवैध शराब बिक रही है, गांव के होली चौराहे के पास खुले आम शराब की बिक्री के कारण स्थानीय लोगों में आक्रोश और भय का माहौल है।
ग्रामीणों का आरोप है कि मृतुन्जय लीकर प्राइवेट लिमिटेड का बसंत जायसवाल ओर मैनेजर पीयूष ठाकुर द्वारा आपकारी विभाग और पुलिस प्रशासन की नाक के नीचे शराब बेचने का अवैध कारोबार चलाया जा रहा है। गांव के बीचों बीच अवैध दुकान से शराब की खुले आम बिक्री के कारण युवाओं में नशे की लत बढ़ रही है और गांव का सामाजिक वातावरण बिगड़ रहा है।
स्थानीय नागरिकों ने कई बार शिकायतें की हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई है। रहवासी इलाके में हो रही इस खुलेआम बिक्री से महिलाएं और बुजुर्ग खासे परेशान हैं। शराब पीकर शराबी मुख्य मार्गों पर गाली गलौच करते हे जिससे महिलाओं ओर बच्चों में डर का माहौल है वहीं ग्रामीणों की मांग हे कि अवैध शराब बिक्री पर तुरंत रोक लगे।, शराब ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्यवाही हो। तीर्थस्थली की मर्यादा और सांस्कृतिक गरिमा बनाए रखने के लिए प्रशासन संवेदनशीलता दिखाए ।
अगर जल्द ही प्रशासन ने कोई कड़ा कदम नहीं उठाया, तो ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी भी दे रहे हैं।

Post a Comment