Top News

केनरा बैंक का मैनेजर 5 हजार रु की रिश्वत लेते धराया Canara Bank manager caught taking a bribe of Rs 5000

केनरा बैंक का मैनेजर 5 हजार रु की रिश्वत लेते धराया Canara Bank manager caught taking a bribe of Rs 5000

डेयरी लोन के लिए किसान से मांगे थे 75 हजार रु

मुकेश मालवीया दबंग देश

हरसूद।मंगलवार शाम केनरा बैंक छनेरा के मैनेजर को लोकायुक्त पुलिस ने 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।आरोपी बैंक मैनेजर ने हरसूद क्षेत्र के ग्राम रामपुरी के किसान से आचार्य विद्यासागर योजना के तहत 6 लाख रुपए के डेयरी लोन की स्वीकृति के लिए 75 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी

।लोकायुक्त डीएसपी सुनील चालान ने बताया कि ग्राम रामपुरी रैयत निवासी विनोद लोवंशी ने शिकायत दर्ज कराई थी।शिकायत के आधार पर बैंक मैनेजर राधा रमन सिंह राजपूत ने लोन राशि को आवेदक के खाते में ट्रांसफर करने के एवज में 75 हजार रु की मांग की थी।आरोपी मैनेजर 10 हजार रु पहले ही ले चुका था।यह 5 हजार रु की दूसरी किस्त थी।इसके बाद भी लगभग 55 हजार रुपए ओर देने थे।किसान की शिकायत पर लोकायुक्त एसपी राजेश सहाय के निर्देश में जांच की गई,शिकायत सही पाए जाने पर ट्रैप की कार्यवाही की गई ओर मैनेजर को 5 हजार रु की दूसरी किस्त लेते गिरफ्तार कर लिया।तीसरी किस्त लोन की राशि खाते में आने के बाद ली जानी थी।आरोपी बैंक मैनेजर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post