मकराना के सफेद पत्थरो के बनेगा शीतला माता मंदिर का गर्भगृह The sanctum sanctorum of Sheetla Mata Mandir will be made of white stones

मकराना के सफेद पत्थरो के बनेगा शीतला माता मंदिर का गर्भगृह The sanctum sanctorum of Sheetla Mata Mandir will be made of white stones

मकराना के सफेद पत्थरो के बनेगा शीतला माता मंदिर का गर्भगृह The sanctum sanctorum of Sheetla Mata Mandir will be made of white stones

लाखो रूपये की लागत से बनकर होगा तैयार होगा गर्भगृह, जन सहयोग से किया जा रहा निर्माण कार्य

दबंग देश मनोज कुमार माली 

सुसनेर /नगर में मेला ग्राउंड शिवनगर में स्थित खेड़ा की महारानी का मंदिर नगर वासयों की आस्था का केन्द्र मेला ग्राउंड स्थित शीतला माता मंदिर का गर्भगृह अब जल्द ही राजस्थान के मकराना के सफेद पत्थरो से चमकेगा। इसके लिए निर्माण कार्य की शुरूआत गत दिनो भूमिपूजन करके की जा चुकी है। लाखो रूपये की लागत से बनने वाला यह गर्भगृह पूरे नगर में आकर्षण का केन्द्र बनेगा। 

आपको बता दे की राजस्थान के कलाकार इसे नए रूप में बनाएंगे। इसके लिए जनसहयोग की राशि भी समिति के द्वारा एकत्रित की जा रही है। स्मरण रहे कि शहर में शीतला माता का यह एक मात्र मंदिर है जहां पर विवाह के दोरान दुल्हा-दुल्हन यहीं पर माता पूजन की रस्म पूरी करने के लिए पहुंचते है। मान्यता है कि इनके आशीर्वाद के बगैर हिन्दु धर्म में विवाह सम्पन्न नहीं होता है। इसलिए अब इस मंदिर के जीर्णोद्धार के प्रति समिति और शहरवासियों की आस्था जागृत हुई है जिसके चलते बीते वर्षो में मंदिर की छत पील्लर व दीवारे खडी करके तैयार की गई है और अब गर्भगृह का कार्य किया जा रहा है। 8 बाय 5 की लम्बाई चोडाई और फीट इस गर्भगृह की ऊंचाई रखी गई है।

इसलिए मकराना के पत्थर से बनेगा गर्भगृह

दरअसल मकराना संगमरमर राजस्थान के पत्थर से बने मंदिर बहुत ही सुंदर और टिकाऊ होते है। जो कि अपनी सफेद रंगत और उत्कृष्ट गुणवत्ता के लिए प्रसिद्ध है। ज्यादातर इनका उपयोग मंदिरो और स्मारको में किया जाता है। ये समय के साथ खराब भी नही होते है और लम्बे समय तक मंदिर की सुंदरता भी बनी रहती है। इसलिए समिति ने भी मंदिर का गर्भगृह मकराना के सफेद पत्थरो से बनाने का निर्णय लिया और इसकी शुरूआत कर दी। किन्तु इस कार्य के लिए लाखाे रूपये के जन सहयोग की आवश्यकता भी है इसलिए समिति के सदस्यो के द्वारा सहयोग की अपील स्वरूप शहर के सनातनी मंदिरो में पोस्टर भी चस्पा किये गए है। 

Post a Comment

0 Comments