अलीराजपुर में भव्य तिरंगा वाहन रैली का आयोजन Grand tricolor vehicle rally organized in Alirajpur

अलीराजपुर में भव्य तिरंगा वाहन रैली का आयोजन Grand tricolor vehicle rally organized in Alirajpur

अलीराजपुर में भव्य तिरंगा वाहन रैली का आयोजन Grand tricolor vehicle rally organized in Alirajpur


कन्हैया राय दबंग देश 

अलीराजपुर:/ आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत चल रहे “हर घर तिरंगा” अभियान को जन-जन तक पहुँचाने, राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान को और अधिक प्रबल बनाने तथा राष्ट्र प्रेम की भावना को जागृत करने के उद्देश्य से, पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री भगवत सिंह विरदे के नेतृत्व एवं निर्देशन में 12 अगस्त 2025 को एक भव्य तिरंगा वाहन रैली का आयोजन किया गया।

रैली का शुभारंभ खेल परिसर, अलीराजपुर से हुआ, जहाँ पुलिस अधीक्षक ने सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता, अखंडता और स्वतंत्रता की रक्षा के लिए संकल्प दिलाया। इसके पश्चात् रैली बस स्टैंड, एमजी रोड, नगर के मुख्य बाजारों और मार्गों से होते हुए पुलिस कंट्रोल रूम पर संपन्न हुई। 

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री भगवत सिंह विरदे ने स्वयं बाइक रैली का नेतृत्व करते हुए जिलेवासियों को “हर घर तिरंगा” अभियान में सक्रिय भागीदारी का संदेश दिया। रैली में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप पटेल, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अलीराजपुर श्री अश्विनी कुमार, रक्षित निरीक्षक इनोद रंधावा, थाना प्रभारी कोतवाली सोनू सितोले सहित पुलिस बल के अधिकारी-कर्मचारी बड़ी संख्या में शामिल हुए।

रैली के दौरान यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित रखने के लिए पुलिस विभाग ने विशेष प्रबंध किए थे। विभिन्न स्थानों पर यातायात पुलिस के जवान तैनात रहे, जिससे आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही, सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सभी मार्गों पर पुलिस बल की विशेष तैनाती की गई।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज हमारी एकता, सम्मान और बलिदान का प्रतीक है और “हर घर तिरंगा” अभियान के माध्यम से हम स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए देशभक्ति की भावना को आने वाली पीढ़ियों तक पहुँचाने का कार्य कर रहे हैं।

पुलिस विभाग ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे 13 से 15 अगस्त के बीच अपने घरों, प्रतिष्ठानों एवं संस्थानों पर तिरंगा ध्वज फहराकर इस अभियान को सफल बनाएं और देश की स्वतंत्रता, अखंडता एवं गौरव को सशक्त बनाने में योगदान दें।

Post a Comment

0 Comments