ट्रैफिक सिग्नलों में सुधार हेतु नगर निगम, यातायात पुलिस एवं मेंटेनेंस कंपनियों का संयुक्त निरीक्षण Joint inspection by Municipal Corporation, Traffic Police and Maintenance Companies for improvement of traffic signals.
तेज बारिश के कारण हाल ही में इंदौर शहर के विभिन्न प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नलों में तकनीकी खराबी उत्पन्न हो गई थी, जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई और ट्रैफिक पुलिस को यातायात प्रबंधन में अत्यधिक मशक्कत करनी पड़ी।
पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देश पर आज दिनांक को नगर निगम के यातायात विभाग के अधिकारीगण व इंजीनियर, ट्रैफिक सिग्नल ऑपरेटर्स, मेंटेनेंस का कार्य देख रही दोनों संबंधित कंपनियों के इंजीनियरों व तकनीशियनों की टीम, यातायात पुलिस के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (यातायात) श्री संतोष कुमार कौल, सहायक पुलिस आयुक्त श्री मनोज कुमार खत्री (यातायात - जोन 2) द्वारा संयुक्त निरीक्षण किया गया।
विजयनगर, रसोमा, रोबोट चौराहा सहित शहर के विभिन्न सिग्नलों पर मौके पर निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि कुछ सिग्नलों के कंट्रोलर नीचे होने से बारिश के दौरान खराब हुए थे जिनके तकनीकी सुधार कार्य किया गया एवं ऐसे सिग्नल कंट्रोलरों को मेंटेनेंस कम्पनी द्वारा ऊँचाई पर शिफ्ट किया जाएगा।
इस दौरान यह सुनिश्चित किया गया कि भविष्य में किसी भी प्रकार की सिग्नल संबंधी समस्या आने पर तत्काल समाधान किया जा सके। इसके लिए कंपनियों द्वारा तकनीशियनों की जोनवार टीमें बनाई गई हैं जो प्रतिदिन अपने-अपने क्षेत्र के सिग्नलों का निरीक्षण करेंगी। यदि किसी भी सिग्नल में तकनीकी खराबी की सूचना यातायात पुलिस द्वारा दी जाती है तो ये टीमें त्वरित रूप से मौके पर पहुंचकर सुधार कार्य करेंगी।
0 Comments