वीर गुर्जर महासभा एवं गुर्जर समाज मदुरै की बैठक सम्पन्न हुई । The meeting of Veer Gurjar Mahasabha and Gurjar Samaj Madurai was concluded.
सशक्तिकरण, संगठन, समाज सुधारक विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा ।
मदुराई - ( तमिलनाडु )
अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा जयपुर से प्रदेश इकाई की 11 सदस्य की टीम मदुराई पहुंची। यहां पर प्रवासी गुर्जर समाज सदस्यों के साथ बैठक आयोजित हुई । मीडिया प्रभारी दिनेश सालेचा मदुराई ने बताया कि बैठक में समाज सशक्तिकरण, संगठन विस्तार एवं प्रवासी गुर्जर समाज में समाज सुधारक विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई । अलावा महासभा जयपुर से पधारे प्रदेशाध्यक्ष मनीष गुर्जर,उपाध्यक्ष लोकेश छावड़ी,पवन दायमा,सौरभ गुर्जर, उत्तमकुमार, का मदुराई प्रवासी गुर्जर समाज द्वारा अतिथियों का माला, दुप्पटा, एवं मीनाक्षी देवी की तस्वीर भेंट स्वरूप देकर सम्मान किया । इस दौरान समाज के रतनलाल चोपड़ा, चेनाराम चोपड़ा, बहादुर नेकाड़ी, रतनलाल गुर्जर, अशोक सिंह,बुधराम खोड़वा, विशाल गुर्जर सहित समाज के अन्य सदस्यगण मौजूद रहे ।
बैठक के समापन पर प्रदेशाध्यक्ष मनीष गुर्जर ने सभी को जयपुर आने का निमंत्रण दिया एवं दिए गए मान- सम्मान, सहयोग के लिए धन्यवाद दिया । टीम सदस्यों ने यहां विश्व प्रख्यात मीनाक्षी देवी व अम्बे माँ मंदिर के दर्शन किए ।
0 Comments