लहूसन उत्पादन में देपालपुर विधानसभा क्षेत्र का काई गांव बना पूरे देश में सिरमौर
G2 तुलसी और विदिशा जेसे उन्नत किस्म का उत्पादन करके मुंबई एवं पिपलिया मंडी में बेच कर हो रहे मालामाल
गांव की दिशा बदल गई मकान एवं गोदाम ऐसे बने जैसे अडानी एवं अंबानी के हो
किसान नेता हंसराज मंडलोई ने कहा मेरे लिए यह गर्व की बात है की कई गांव मेरा ससुराल है जिले में प्रदेश के किसान ले काई गांव से प्रेरणा
देपालपुर/
किसान नेता हंसराज मंडलोई ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति जारी करके बताया कि देपालपुर विधानसभा क्षेत्र के काई गांव के किसान अब परंपरागत गेहूं एवं सोयाबीन की खेती छोड़कर कुछ सालों से लहसुन उत्पादन की तरफ बढ़ रहे हैं आज पूरे गांव की स्थिति यह है की 50 बीघा जमीन वाले बड़े किसान भी अपनी पूरी जमीन में से 50 % लहसुन की किस्म बोकर मालामाल हो रहे हैं एवं खाने के लिए गेहूं बाजार से खरीद रहे हैं या दूसरे किसानों से खरीद रहे हैं
किसान नेता हंसराज मंडलोई ने आगे बताया कि कुछेक सालों पहले ग्राम काई के किसानों के मकान कच्ची मिट्टी एवं चद्दर के बने हुए थे परंतु अब गांव के युवाओं में लहसुन के प्रति इतना आक्रमण बड़ा की पूरे गांव में युवाओं ने परंपरागत खेती छोड़कर लहुसन की खेती करना प्रारंभ कर दी गांव के युवा कृषक अंतर सिंह राठौड़ बताते हैं कि हमारे गांव की जमीन में पैदा हुई लहसुन का बाजार में ज्यादा क्रेज है एवं मुंबई के व्यापारीयों के साथ दक्षिण राज्यों के व्यापारी भी हमारे यहां की फसल को खरीदने में ज्यादा रुचि लेते हैं गांव के युवा डॉक्टर दीपक राठौड़ बताते हैं कि आज मेरा गांव उन्नति की तरफ बढ़ रहा है मैं स्वयं भी अपने पैसे से टाइम निकाल कर परिवार के साथ लहसुन उत्पादन में उनकी मदद करता हूं क्योंकि इसका भाव अच्छा मिलता है गांव के पूर्व ने कहा कि हम पूरी जमीन में लहसुन और प्याज का उत्पादन करते हैं और इन फसलों को रखने के लिए हमने हमारे खर्चे से बड़े-बड़े गोदाम बना लिए हैं और दूसरे किसानों की फसल भी खरीद कर उसका स्टॉक करते हैं और बाद में उसको ज्यादा मुनाफा एवं ऊंची कीमत में बेचते हैं
किसान नेता हंसराज मंडलोई ने कहा कि वाकई में ग्राम कई के युवा
प्रेरणादायक है जिन्होंने कड़ी मेहनत करके गांव की आर्थिक स्थिति सुधारने के साथ ही खेती किसानी में गांव का नाम रोशन किया है किसान नेता मंडलोई ने ऐलान किया कि इंदौर जिले के साथ आसपास के जिलों के किसान नेता देपालपुर क्षेत्र के कई गांव पहुंचेंगे एवं बड़ा कार्यक्रम करके वहां के किसानों एवं युवाओं का नागरिक अभिनंदन करेंगे
किसान नेता ने कहा कि इस मामले में विधायक एवं सांसद के साथ विपक्ष के नेताओं को भी वहां के किसानों को प्रोत्साहित करना चाहिए जिन्होंने देपालपुर विधानसभा क्षेत्र का नाम पूरे देश में ऊंचा किया मंडलोई ने मांग की है कि ऐसे किसानों को राष्ट्रपति को पुरस्कृत करना चाहिए इसकी मांग हम प्रदेश एवं केंद्र सरकार से करते हैं
0 Comments