ग्वालियर के कलाकार अजय कुबेर की फिल्म"अब होगा इंसाफ" को मिला शार्ट फ़िल्म फेस्टिवल में अवार्ड Gwalior artist Ajay Kuber's film "Ab Hoga Insaaf" got an award in the short film festival

ग्वालियर के कलाकार अजय कुबेर की फिल्म"अब होगा इंसाफ" को मिला शार्ट फ़िल्म फेस्टिवल में अवार्ड

 मुंबई  - एस.आर.डी फिल्म्स आर्ट के बैनर तले बनी हिंदी फीचर फिल्म अब होगा इंसाफ को चित्र भारती ग्वालियर शार्ट फ़िल्म फेस्टिवल में तृतीय पुरुष्कार मिला। फ़िल्म में मुख्य विलेन के रूप में अजय कुबेर ने काम किया है। शार्ट फ़िल्म फेस्टिवल में मुम्बई से आये ओम नमः शिवाय सीरियल के समर जय सिंह,डायरेक्टर विनोद तिवारी,ओर आगे रिलीज होने वाली फिल्म दिल्ली 2020 के डायरेक्टर देवेंद्र मालवीय ने अवार्ड देते हुए भविष्य के लिए बधाई दी।

 अब होगा इंसाफ फीचर फिल्म लव जिहाद जैसे गंभीर मुद्दे पर बनाई गई है। जिसमे पहली बार दिखाया गया है कि किस तरह से सुनियोजित तरीके से लव जिहाद के लिए फंडिंग देकर लड़कों को उकसाया जा रहा है,जिससे वो सनातनी लड़कियों का जीवन तो बर्बाद करते ही हैं साथ में अपनी जिंदगी भी नरक बना लेते हैं। सत्य घटना पर आधारित फिल्म को देख कर फेस्टिवल में मौजूद लोगों ने फ़िल्म के डायरेक्टर विजय तिवारी को बधाई दी और कलाकारों को शुभकामनाएं दी। समाज में आये दिन इस तरह की घटनाओं के बाद ये फ़िल्म लोगों के गुस्से को दर्शाती है और ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वालों को संदेश देती है कि अगर वो हिंसा का रास्ता अपनाएंगे तो उनको भी उसी हिंसा का सामना करना पड़ सकता है। फ़िल्म में मुख्य भूमिका में आरिफ शहड़ोली,बलराम शर्मा,सपना भोज,सचिन दाहिया,अनिल गोयल,अजय कुबेर,डॉ.ज्योति मिश्रा ,संतोष याग्निक,फारूक हाशमी,मोह.युनुष,सागर गुप्ता,नीतीश कुमार,रजत,अजय,सुन्नी,नीलम आदि कलाकार ने काम किया है।

Post a Comment

0 Comments