कलेक्टर ने किया जिले के दूरस्थ एवं आकांक्षी विकासखण्ड पाटी का दौरा Collector visited Pati, the remote and aspiring development block of the district

कलेक्टर ने किया जिले के दूरस्थ एवं आकांक्षी विकासखण्ड पाटी का दौरा Collector visited Pati, the remote and aspiring development block of the district

कलेक्टर ने किया जिले के दूरस्थ एवं आकांक्षी विकासखण्ड पाटी का दौरा 

बड़वानी दिपक मालवीया दबंग देश

कलेक्टर सुश्री गुंचा सनोबर ने बुधवार को जिले के सबसे दूरस्थ एवं आकांक्षी विकासखण्ड पाटी के ग्रामों का दौरा किया। इस दौरान उन्होने विकासखण्ड पाटी के ग्राम अंजराड़ा, ओसाड़ा एवं पाटी का दौरा किया। साथ ही आजीविका भवन पाटी में आकांक्षी विकासखण्ड कार्यक्रम के तहत प्रगति सूचकांक में सुधार के संबंध में समीक्षा बैठक भी ली। 

विकासखण्ड पाटी के दौरे के दौरान कलेक्टर सुश्री गुंचा सनोबर ने सर्वप्रथम आयुष्मान आरोग्यम् केन्द्र अंजराड़ा का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने केन्द्र पर ग्रामीणों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए केन्द्र पर उपस्थित महिलाओं से चर्चा भी की। इस दौरान कलेक्टर ने यह जाना कि गर्भवती महिलाएं अपना परीक्षण कराने नियमित आती है या नही, टीकाकरण कार्ड बना हुआ है या नही। भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने बीएमओ पाटी को निर्देशित किया कि एनिमिक महिलाओं के स्वास्थ्य सुधार हेतु विशेष प्रयास किये जाये, उन्हे बताया जाये कि क्या खाने से उन्हे एनिमिया से मुक्ति मिलेगी। एनिमिया के संबंध में स्थानीय भाषा में स्वास्थ्यवर्धक जानकारी दी जाये। 

आंगनवाड़ी केन्द्र का किया निरीक्षण 

दौरे के दौरान कलेक्टर ने आदर्श आंगनवाड़ी केन्द्र ओसाड़ा क्रमांक 3 का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती सरिता मुजाल्दे से आंगनवाड़ी केन्द्र पर आने वाली हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं एवं कुपोषित एवं गंभीर कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य के संबंध में क्या विशेष प्रयास किये जा रहे इसके बारे में जाना। आंगनवाड़ी केन्द्र पर बच्चों का दैनिक दिनचर्या क्या रहती है, बच्चों को किस प्रकार केन्द्र पर पढ़ाया जाता है। इस दौरान कार्यकर्ता ने बताया कि बच्चों को खेल-खेल में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से पढ़ाया जाता है, साथ ही पेपर कार्ड रीडिंग, स्टोन काउंटिंग सहित अन्य सामग्रियों से बच्चों को सिखाया जाता है। इस दौरान कलेक्टर ने शौचालय एवं पीने के पानी की व्यवस्था को देखकर यह निर्देशित किया कि उक्त दोनों व्यवस्थाओं में बच्चों के स्वास्थ्य के मद्देनजर सुधार किया जाये। 

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का किया निरीक्षण 

भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पाटी का भ्रमण कर विद्यालय की फिजिक्स, केमेस्ट्री, कामन एक्टिविटी रूम, फेसिलिटी रूम, हौंसलों की उड़ान कार्नर, लायब्रेरी सहित अन्य कक्षों का निरीक्षण किया। वही विद्यालय परिसर में बने बालक एवं बालिका छात्रावास एवं भोजनशाला का भी निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि शासन के द्वारा विद्यार्थियों को उक्त सुविधाएं प्रदान की जा रही है, अतः विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा के साथ-साथ पोष्टिक एवं ताजा भोजन भी मिले यह सुनिश्चित किया जाये। 

निर्माणाधीन सीएम राईज स्कूल का किया निरीक्षण 

कलेक्टर सुश्री गुंचा सनोबर ने अपने भ्रमण के दौरान पाटी में मध्यप्रदेश भवन विकास निगम द्वारा बनाये जा रहे सीएम राईज स्कूल का निरीक्षण किया। इस दौरान मध्यप्रदेश भवन विकास निगम के प्रबंधक श्री कपित आमरे ने बताया कि स्कूल 32.44 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है। भवन की निर्माण कार्य पूर्ण करने की अवधि 31 दिसम्बर 2025 है। इस दौरान कलेक्टर ने यह निर्देशित किया कि कार्य समयसीमा में गुणवत्तायुक्त पूर्ण हो जिससे कि विद्यार्थियों को बेहतर एवं उच्च स्तर की शिक्षा प्राप्त हो सके।

Post a Comment

0 Comments