महाशिवरात्रि पर्व पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाबA huge crowd of devotees gathered on the occasion of Mahashivaratri festival

महाशिवरात्रि पर्व पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

 जयेश पटेल दबंग देश

खेतिया/महाशिवरात्रि पर्व पर नगर खेतिया एवं आसपास के क्षेत्र के शिवालयों में सुबह से रही भक्तों की भीड़। इस अवसर पर मनोकामेश्वर मंदिर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें नगर सहित तोरणमाल एवं देवमोगरा जाने वाले यात्रियों को फलाहार कराया गया।

नगर में चैतन्य धाम में स्थित ऋण मुक्तेश्वर महादेव, पोस्ट ऑफिस गली में स्थित शिव मंदिर, चावड़ी भवन के पास स्थित प्राचीन शिव मंदिर, और कोचर में स्थित पंचेश्वर महादेव पर भी भंडारे का आयोजन किया गया साथ ही विशेष श्रृंगार किया गया। इन सभी स्थलों पर श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की।


मनोकामेश्वर मंदिर में लगभग 10 क्विंटल से बनी प्रसादी वितरित की गई। सुबह से ही मंदिर पर दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लग रहा था। महाशिवरात्रि पर्व पर नगर खेतिया एवं आसपास के क्षेत्र के शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।

महाशिवरात्रि के पर्व पर खेतिया के समीप महाराष्ट्र के तोरणमाल एवं गुजरात के देवमोगरा में मेले का शुभारंभ होता है। वहीं बड़वानी जिले एवं अलीराजपुर खरगोन जिले से लेकर सभी श्रद्धालु खेतिया के रास्ते ही उस ओर प्रस्थान करते हैं।

इस अवसर पर नगर के विभिन्न शिवालयों में विशेष पूजा-अर्चना की गई। श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की पूजा की और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। महाशिवरात्रि पर्व पर नगर खेतिया एवं आसपास के क्षेत्र के शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी, और सभी ने भगवान शिव की पूजा की और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

Post a Comment

0 Comments