महाशिवरात्रि का पर्व बड़ी, धुमधाम से मनाया गया The festival of Mahashivratri was celebrated with great pomp and show.

महाशिवरात्रि का पर्व बड़ी, धुमधाम से मनाया गया,

पुरुषोत्तम सोनी दबंग देश

खरगोन देवादिदेव महादेव की आराधना के महापर्व महाशिवरात्रि पर शहर सहित समुचा अंचल शिव भक्ति मे नजर आया

जैतापुर हर हर महादेव मंदिर समिति द्वारा हरि सेठ की बाड़ी जैतापुर खरगोन महाशिवरात्रि का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया सुबह से शाम तकसैकड़ो की की संख्या में भक्तों का तांता लगारहा सुबह से माता बहने बत्ती लगाकर भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना मैं लगी रही प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी हर हर महादेव समिति द्वारा महाप्रसादी साबूदाने की खिचड़ी के साथ नमकीन छाछ का भी वितरण किया गया साज सज्जा के साथ मंदिर ओर भगवान भोलेनाथ को सजाया गया समिती के सदस्य अनिल कोचले, विक्की, भावसार पुरुषोत्तम सोनी, रेवाराम अनजने,जीवनलाल अनजने,अमित,राहुल अनजने आदि

Post a Comment

0 Comments