नगर के मुख्य चौराहे पर हाथ ठेलो संचालकों का हो रहा अतिक्रमण
प्रशासन के सभी अधिकारी इन्हीं तीनों चोरों से रोज गुजरते परंतु नहीं देते ध्यान
दबंग देश मनोज कुमार माली
सुसनेर नगर के तीन मुख्य चौराहे से ही अनुमान लगा लिया जाता की सुसनेर नगर में कितना अतिक्रमण होगा क्योंकि सुसनेर नगर के तीन मुख्य चौराहे है मंडी गेट चौराहा जिस पर भी अवैध रूप से लोगों के द्वारा मुख्य चौराहे पर अतिक्रमण कर रखा होटल संचालक भी अपने टेबल कुर्सी और रोड पर ही रखते डाक बंगला चौराहे पर सब्जी विक्रेता, तोस विक्रेता, फल विक्रेता, पानी पुरी के हाथ ठेला, पोहा जलेबी के ठेले, के साथ-साथ अंडों के ठेले भी चौराहे पर लगने लगे जबकि प्रशासन ने अंडों की दुकान खुले में संचालित करने पर रोक लगा रखी तो मोडी चौराहे का भी यही आलम परंतु पांच पुलिया चौराहे से ही सबसे अधिक लोगों के द्वारा अतिक्रमण कर रखा है तो वह हाथी दरवाजा चौराहे पर देखा जा सकता सुसनेर की तो बात ही कुछ अलग है यहां पर सब कुछ अपने हिसाब से ही होता नगर में धीरे-धीरे फिर पसारने लगा आवेद रूप से अतिक्रमण जबकि डाक बंगला चौराहे पर लगभग 1 वर्ष भी नहीं हुआ जिसमें तीन से चार वाहन जलकर खाक हो गए थे टक्कर इतनी जबरदस्त थी की जिसमें एक जिंदा ड्राइवर भी जल गया था उसी के पूर्व में शासन के द्वारा डाक बंगला चौराहे की सभी दुकानों के आसपास का आवेद रूप से अतिक्रमण हटा दिया गया था परंतु अब धीरे-धीरे लोगों ने फिर से अपने कब्जे में कर लिया फल , सब्जी, तोस, बेचने वालों ने धीरे-धीरे से अब रोड पर ही फिर से अपनी दुकान लगने लग गए परंतु प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया हमारे संवाददाता के द्वारा कई बार नगर परिषद के मुख्य अधिकारी से बात करने पर बताया जाता है की बहुत जल्द हाथ थे संचालन को एवं आवेद अतिक्रमण को हटवा दिया जाएगा यह चौड़ाई नगर के ऐसे चौराहे है जिस पर प्रशासन के आल्हा अधिकारी मुख्य रूप से होकर गुजरते रहते हैं परंतु ना तो अधिकारी ध्यान देते हैं और ना ही अधिकारियों का दर इन लोगों के बीच में है अगर इन पर कोई कार्रवाई की जाती तो शायद इनके ऊपर थोड़ा बहुत भय बना रहता परंतु यह आशवासन लगभग दो माह से दिया जा रहा है परंतु आज दिनांक तक कोई कार्रवाई किसी पर भी नहीं की गई।
इनका कहना
डाक बंगला चौराहा मेरे वार्ड में नहीं आता यह वार्ड नंबर 13 में आता है मेरे वार्ड में मंडी गेट चौराहा आता है तो मैं परिषद में अतिक्रमण के विषय में बात करूंगा
वार्ड क्रमांक 12 पवन शर्मा पार्षद प्रतिनिधि
इनका कहना
सभी दुकानदारों को पहले समझाइए दी गई थी अगर किसी ने आवेद रूप से कब्जा किया तो उनके ऊपर प्रशासन के द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी
नगर परिषद मुख्य पालन अधिकारी ओम प्रकाश नागर (सीएमओ) सुसनेर
0 Comments