दिल्ली में परचम लहराएंगे कुबेर युसीमास नागदा के 26 होनहार बच्चे 26 talented children of Kuber Yusimas Nagda will hoist the flag in Delhi

दिल्ली में परचम लहराएंगे कुबेर युसीमास नागदा के 26 होनहार बच्चे

 नागदा/ नगर के लिए गौरव का क्षण। आगामी 14 दिसंबर को नई दिल्ली के दिल्ली यूनिवर्सिटी कैंपस में आयोजित राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय युसीमास अबेकस मेंटल मैथ्स प्रतियोगिता में कुबेर युसीमास के 26 होनहार बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में 30 देश के 6000 से भी ज्यादा बच्चे भाग लेंगे जहां उनको मात्र 8 मिनट में 200 सवाल हल करने हैं ।

केंद्र संचालिका मनीषा निलेश पालीवाल ने बताया कि सभी चयनित बच्चे रात दिन मेहनत कर प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे हैं ।बच्चों की मेहनत और समर्पण से अभिभावकों में भी हर्ष व्याप्त है उनका कहना है कि इस कोर्स की वजह से बच्चों की याददाश्त आत्मविश्वास एवं एकाग्रता बड़ी है । जिससे बच्चे न सिर्फ गणित वरन् सभी विषयों में आगे हैं । यह प्रतियोगिता उनके जीवन को नई दिशा देगी । 

बच्चों के साथ उनके अभिभावक और प्रशिक्षक मनीषा पालीवाल विनीता राठौर एवं शिल्पा शर्मा भी 13 दिसंबर को दिल्ली रवाना होंगे 14 दिसंबर को प्रतियोगिता है एवं 15 दिसंबर को पुरस्कार वितरण समारोह है ।, आज सत्य साईं हायर सेकेंडरीस्कूल में इनका एक प्री टेस्ट लिया गया जिसमें बच्चों में दुगना उत्साह देखने को मिला स्कूल के डायरेक्टर मैडम श्रीमती उर्वशी शर्मा ने सभी बच्चों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी ।

Post a Comment

0 Comments