दीपावली मिलन समारोह के अवसर पर हजारों कार्यकर्ता पहुंचे ग्राम बोरावांThousands of workers reached Boravan village on the occasion of Deepawali Milan Samaroh

दीपावली मिलन समारोह के अवसर पर हजारों कार्यकर्ता पहुंचे ग्राम बोरावां

अरूण यादव एवं सचिन यादव ने आत्मीयता से मिलकर दी दीपोत्सव की बधाई  


कसरावद(राजू पटेल)

दीपावली के पावन पर्व के अवसर पर शनिवार को पूर्व केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री अरुण यादव एवं प्रदेश के पूर्व कृषि मंत्री रहे कसरावद विधायक सचिन यादव द्वारा दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया । विधानसभा क्षेत्र के साथ ही बड़ी संख्या में लोकसभा क्षेत्र खरगोन बड़वानी और खण्डवा से बोरावां पहुॅचे हजारों कार्यकर्ताओं ने पूर्व केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री अरूण यादव एवं प्रदेश के पूर्व कृषि मत्री रहे कसरावद विधायक सचिन यादव को दीपावली पर्व की बधाई एवं शुभकामनाए दी । यादवद्वय द्वारा भी कार्यकर्ताओं से आत्मीयता से गले मिलकर कर मिठाईयॉ खिलाकर दीपावली पर्व की बधाईयॉ दी । 

 


पूर्व केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री अरूण यादव ने सभी कार्यकर्ताओं से भेंट करते हुए कहा कि दीपोत्सव का यह पावन पर्व आप सभी के जीवन में सुख समृद्धि एवं खुशियों की सौगात लेकर आये वही प्रदेश के पूर्व कृषि मंत्री एवं कसरावद विधायक सचिन यादव ने समूचे प्रदेश सहित अपने विधानसभा क्षेत्र के परिवारजनों से भेंट कर दीपोत्सव की बधाई एवं शुभकामनाएं दी । साथ ही उनकी स्थानीय समस्याओं से अवगत होकर शीघ्र निराकरण हेतु आश्वस्त किया,इस अवसर पर खरगोन बड़वानी लोकसभा प्रत्याशी पोरलाल खरते, मिर्जा हबीब बेग , राजेन्द्र यादव, पप्पू सोनी, शिरिष जायसवाल, लक्ष्मण पटेल, राजेश बागदरे, दिनेश यादव, कृष्णा पाटीदार सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के वरिष्ठजन एवं कार्यकर्ता भी उपस्थित थे । 

Post a Comment

0 Comments