नैतिक पहलवान का गौतमपुरा नगर में आगमन हुआ Moral wrestler arrived in Gautampura city

नैतिक पहलवान का गौतमपुरा नगर में आगमन हुआ

नगर में नैतिक चौहान पहलवान का ढोल ढमाकों व आतिशबाजी के साथ जोरदार स्वागत किया गया साथ ही नगरवासियों ने व नगर के पहलवानों ने नैतिक का जुलूस निकाला ।


[ अनिल कुशवाह ( पेन्टर ) दबंग देश ]

गौतमपुरा। शिव शक्ति व्यायाम शाला देपालपुर के पहलवान व गौतमपुरा के सरकारी स्कूल के पहलवान नैतिक सरदार सिंह चौहान निवासी ग्राम चित्तोड़ा द्वारा गोरखपुर उत्तर प्रदेश के वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट कॉलेज में आयोजित 68 वीं राष्ट्रीय विद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता में कांस्य पदक पर्याप्त करने के बाद शुक्रवार शाम को पहलवान का गौतमपुरा नगर में आगमन हुवा जिसको लेकर नगर में नैतिक पहलवान का ढोल ढमाकों व आतिशबाजी के साथ जोरदार स्वागत किया गया साथ ही नगरवासियों ने व नगर के पहलवानों ने नैतिक का जुलूस निकाला । 



जुलूस नगर के मुख्य मार्गो से होता हुवा जय बजरंग व्यायाम शाला पहुचा नैतिक का पुष्प हार पहनाकर लोगो ने जोरदार स्वागत किया वही जय बजरंग व्यायाम शाला के राधेश्याम पहलवान, हिम्मत पहलवान,दिलीप पहलवान द्वारा भी नैतिक को आशिर्वाद दिया इस मौके पर अजय चौधरी, लालचंद कुमावत, देवेंद्र परमार, कपिल योगी , भारत कोली, शिक्षक महेश कुमार झाला, शैलेश सोनी आदि के अलावा बड़ी संख्या में नगरवासी व जय बजरंग व्यायाम शाला के सदस्य मोजूद थे। नैतिक पहलवान ने अपने उद्बोधन में कहा कि लगतार शिव शक्ति व्यायाम शाला देपालपुर में मुझे मेरे कोच जयपुरी गोस्वामी द्वारा प्रेक्टिस कराई जा रही है इस पदक का उन्हें व मेरे पिताजी को ही जाता है । में अपने स्कूल से फ्री होने के बाद देर शाम में वहां कुश्ती की तैयारी करता हु,ओर इस दौरान मेरे कोच व मेरे पिताजी मेरा पूरा साथ देते है आने वाले कुछ माह बाद अंडर 50 कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लूंगा ओर उसमें भी अच्छा प्रदर्शन करने का प्रयास करूंगा।

Post a Comment

0 Comments