पाटी के जगमोहन गोले अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में करेंगें, बड़वानी जिले के युवाओं का प्रतिनिधित्व
दिपक मालवीया दबंग देश
पाटी के युवा प्रतिनिधि जगमोहन गोले इस बार फ़िर बड़वानी जिले के युवाओ का प्रतिनिधित्व करेंगें। जगमोहन 17 से 21 नवंबर, 2024 के बीच पुणे, महाराष्ट्र, भारत में आयोजित होने वाले 5 वें वार्षिक ग्लोबल अपॉर्च्युनिटी यूथ नेटवर्क ग्लोबल सम्मेलन में शामिल होंगे। यह महत्वपूर्ण सम्मेलन एस्पेन इंस्टीट्यूट, अमेरिका द्वारा आयोजित किया जा रहा है। जिसकी मेजबानी इस बार भारत कर रहा है। इस कार्यक्रम में दुनिया भर से 250 युवा लीडर और 2000 युवा सम्मिलित होंगें, जो कि वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
जगमोहन ने इससे पहले भी ऑनलाइन माध्यम से अनेक अंतर्राष्ट्रीय संवाद कार्यक्रमों में सहभागिता कर बड़वानी जिले के युवाओ का प्रतिनिधित्व किया है। वहाँ उन्होंने विभिन्न देशों के युवा नेताओं के साथ मिलकर युवाओं की चुनौतियों और उनके समाधान पर चर्चा की है। इसके अलावा, जगमोहन ने भारत के कई राष्ट्रीय सम्मेलनों में जिले के युवाओ का प्रतिनिधित्व किया है।
इससे पहले जगमोहन ने जनवरी, 2023 में मुंबई में आयोजित हुए मॉडल G-20 सम्मेलन, अप्रैल,2024 में भोपाल में Dignified Jobs For Rural Youth विषय पर आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में भी सहभागिता की है।
इस वर्ष के सम्मेलन में प्रतिनिधियों का व्यापक समूह शामिल होगा, इस सम्मेलन में दुनियाभर से 11 देश सम्मिलित होंगें ,जिनमें कोलंबिया, मेक्सिको, सेनेगल, केन्या, ब्राज़ील और दक्षिण अफ्रीका के साथ-साथ भारत के विभिन्न राज्यों - महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, झारखंड, ओडिशा और कर्नाटक से युवा शामिल होंगे।
पुणे, महाराष्ट्र में आयोजित होने वाले इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में जगमोहन गोले के चर्चा का मुख्य विषय इस प्रकार होंगे:- (1).स्थानीय स्तर पर युवाओ को कैसे अनुकूल रोज़गार के अवसर प्रदान किए जा सके,(2). युवा उद्यमियों को किस प्रकार लचीली आर्थिक सुविधा प्रदान की जा सके। (3). दुनिया के परिवर्तनात्मक विचारों को कैसे युवाओ को उनके द्वारा प्रयोग में लाने हेतु प्रेरित किया जा सके।
इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में जगमोहन गोले के साथ सहयोगी के रूप में शिवम पाटीदार, अमन धनगर, नंदिता गोले, विशाखा राठौड़, शिवम धनगर, साक्षी पुरोहित, गजेंद्र कुरील, वैशाली पाटीदार, राजेश्वरी यादव और शुभम गोले भी शामिल होंगे।
0 Comments