पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय महू में उपायुक्त,भोपाल संभाग, श्री आर सेंथिल कुमार का दौरा
इंदौर/आज दिनांक 18/10/2024 को केन्द्रीय विद्यालय संगठन भोपाल संभाग के उपायुक्त श्री आर. सेंथिल कुमार ने पी एम श्री केन्द्रीय विद्यालय महू का औचक निरीक्षण किया। इस अवसर पर उनके साथ प्राचार्य केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 2, श्री मनीष जैन भी उपस्थित थे। केन्द्रीय विद्यालय महू के प्राचार्य श्री देवेंद्र सुकरिया द्वारा हरित पादप प्रदान कर एवं विद्यालय के कब्स-बुलबुल व स्काउट एवं गाइड के सभी बच्चों ने विभिन्न प्रकार की तालियों व आकर्षक गतिविधियों के साथ भव्य स्वागत किया।
विद्यालय की ब्रास बैंड पार्टी के द्वारा भी सलामी दी गई। सर्वप्रथम उपायुक्त महोदय ने प्राथमिक विभाग की विभिन्न कक्षाओं के निरीक्षण के दौरान विद्यार्थियों से बातचीत कर उनकी गतिविधियों में भाग भी लिया। एवं 11वीं-12वीं के समस्त छात्रों को संबोधित करते हुए नवीन शिक्षा नीति के आधार पर दक्षता आधारित अधिगम की विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए आगामी भविष्य की तैयारी को लेकर मार्गदर्शन भी किया। साथ ही 10वीं,12वीं के सभी विषयाध्यापकों के साथ एक संवाद किया । जिसमें निर्देशित किया गया कि, शिक्षकों और अभिभावकों के बीच छात्र हित के लिए आत्मीय संवाद आवश्यक है। परस्पर सहमति से घर में भी छात्रों को पढ़ने का उचित वातावरण प्रदान किया जाना चाहिए। विद्यार्थी अपनी समस्याएं शिक्षकों को बताकर शिक्षकों से उनका पर्याप्त निवारण भी कर सकें ।
अंत में प्राचार्य श्री देवेंद्र सुकरिया जी ने महोदय का आभार व्यक्त करते हुए आश्वस्त किया कि आपके द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का हम यथासंभव पालन करेंगे और विद्यालय की प्रगति से आपको लगातार अवगत कराते रहेंगे। इस अवसर पर स्मृति स्वरूप अतिथियों को शॉल,श्रीफल एवं उपहार प्रदान कर सम्मानित किया।
0 Comments