Top News

शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित Teachers' honour ceremony organised

 शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित 

शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित Teachers' honour ceremony organised

वा अलंकरण समारोह 2024 में श्रेष्ठ शिक्षक से सम्मानित किए गए संतोष जैन गुरुजी शासकीय माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 31 इंदौर 17 अक्टूबर शरद पूर्णिमा के शुभ अवसर पर विश्व शिक्षा दिवस के उपलक्ष में आयोजित विश्व ब्राह्मण समाज इंदौर द्वारा राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में पूर्व राज्य मंत्री योगेंद्र महंत की अध्यक्षता व निर्देशन में तथा लोकप्रिय सांसदश्री शंकर लाल जी लालवानी की मुख्य अतिथि ,डीपी सी श्रीमती शीला मरावी के विशेष उपस्थिति में सम्मान समारोह जाल सभाग्रह में आयोजित किया गया जिसमें इंदौर नगर जैन समाज गोरव एवं पूर्व अध्यक्ष विद्यासागर सोशल ग्रुप*संतोष जैन गुरुजी को श्रेष्ठ शिक्षक* के लिए संस्था द्वारा शाल दुपट्टा, स्मृति चिन्ह् व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया । गुरु जी के सम्मान से जैन समाज हर्षित हुआ और समाज के वरिष्ठ डॉ जैनेन्द्र जैन, महावीर ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित कासलीवाल परवार समाज के अध्यक्ष राजेश लारेल राजीव जैन बंटी फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश विनायका राजेश जैन दद्दू हंसमुख गांधी टीके वेद विपुल बांझल एवं परवार समाज महिला संगठन की अध्यक्ष श्रीमती मुक्ता जैन सारिका जैन आदि समाज जन ने बधाई दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post