महावीर जयंती पर धूमधाम से निकला जुलूस दिगम्बर एवं श्वेतांबर जैन हुए शामिल,जगह-जगह हुआ स्वागतProcession taken out with great pomp on Mahavir Jayanti, Digambar and Shvetambara Jains participated, welcomed at many places

 महावीर जयंती पर धूमधाम से निकला जुलूस दिगम्बर एवं श्वेतांबर जैन हुए शामिल,जगह-जगह हुआ स्वागत

मुकेश खेड़े 

बड़वाह/धन्य घड़ी,धन्य भाग्य भयो,तुम्हारो उत्सव आयो जी..जन्म जयंती आज मनावां थारो उत्सव आयो जी...के जयकारों के बीच रविवार को भगवान महावीर की जयंती धूमधाम से मनाई गई| रविवार भगवान महावीर स्वामी का वरघोड़ा (जुलूस) विमलनाथ मंदिर से नगर में धूमधाम से निकाला गया| भगवान महावीर स्वामी सिंहासन बग्गी में विराजित थे|साथ में घोड़े,बैंड बाजे,व्यास बंधु ग्रुप द्वारा जुलूस में भजनों की प्रस्तुति दी गई|समाज जन जयकारों के नारे लगाते हुए चल रहे थे|वही पीछे इंदु बाफना एवं रजनी भंडारी बग्गी में बैठी हुई थी|रात को 7:30 बजे विमलनाथ मंदिर जी में व्यास बंधु ग्रुप द्वारा भक्ति की गई।

महावीर जयंती पर धूमधाम से निकला जुलूस दिगम्बर एवं श्वेतांबर जैन हुए शामिल,जगह-जगह हुआ स्वागतProcession taken out with great pomp on Mahavir Jayanti, Digambar and Shvetambara Jains participated, welcomed at many places

 भगवान महावीर स्वामी के इस उत्सव मनाने के लिए श्री संघ अध्यक्ष प्रेमचंद खिवसरा,महामंत्री दिलीप भंडारी,पंकज डाकोलिया,मंदिर समिति अध्यक्ष ईश्वरचंद दस्सानी एवं अणु मित्र मंडल के शेखर भंडारी,संजय मुथा,विशोक छाजेड़,अतुल बाफना,विकास कंकू चोपड़ा,प्रदीप,सिद्धार्थ दस्सानी,रवि लूणकरण,प्रजेंट खिवसरा,भक्ति मंडल,बहू मंडल,महिला मंडल सहित बड़ी संख्या में समाजजन मोजूद थे|

बग्गी मे विराजित प्रभु महावीर भगवान का जगह जगह हुआ स्वागत -- बडवाह में गौरव मुनि श्री 108 मल्ली सागर जी महाराज एवं 108 श्री दर्शित सागर सागर जी महाराज की नगरी बड़वाह में जैन धर्म के 24 वे तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का 2623  वां जन्म कल्याणक महोत्सव पर विशाल शौभायात्रा निकली| बैंड-बाजो की धुन पर निकली शोभायात्रा का लोगों ने जगह-जगह स्वागत किया।

महावीर जयंती पर धूमधाम से निकला जुलूस दिगम्बर एवं श्वेतांबर जैन हुए शामिल,जगह-जगह हुआ स्वागतProcession taken out with great pomp on Mahavir Jayanti, Digambar and Shvetambara Jains participated, welcomed at many places

 नेमिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर से निकली शोभायात्रा एमजी रोड,मुख्य चौराहा,जय स्तम्भ के बाद इसी मार्ग से वापस गुजरते हुए जैन धर्मशाला पहुंची। महिला-पुरुष व बच्चे भजन गाते हुए चल रहे थे।शोभायात्रा में रथ में बैठे प्रभु महावीर भगवान का समाजजनो ने जगह-जगह आरती उतार कर दर्शन किए| जैन धर्मशाला में शौभायात्रा के समापन हुआ| जहा पर शांति धारा एवं अभिषेक का कार्य्रकम सम्पन्न हुआ| शाम को श्री जी की आरती एवं बालक वर्धमान के पालने झूलने का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ| इस पुनीत एवं पावन अवसर पर दिगंबर जैन समाज बड़वाह के अध्यक्ष अशोक कुमार जैन,सचिव रविन्द्र जैन,कोषाध्यक्ष महावीर जैन,कार्याध्यक्ष कमल जैन सहित बड़ी संख्या में समाजजन मोजूद थे|

Post a Comment

0 Comments